सब्सक्राइब करें

Rohit Sharma: रोहित के संन्यास के बाद अब कौन होगा कप्तान? दो प्रबल दावेदार; जानें ओपनिंग में किसे मिलेगा मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 May 2025 09:39 PM IST
सार

अब टीम में रोहित की जगह कौन लेगा, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, उनकी जगह नया टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसको लेकर भी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। आइए जानते हैं, इसके लिए कौन-कौन से दावेदार हैं...

विज्ञापन
Who will be India Test captain after Rohit sharma retirement? 2 strong contenders; Know who will open in tests
1 of 4
शुभमन गिल, रोहित और बुमराह - फोटो : ANI
loader
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टार बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले महीने 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले बुधवार को इसकी घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत के अभियान की शुरुआत भी होगी। अब रोहित के संन्यास के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा? इसके लिए दो दावेदार बताए जा रहे हैं।

वहीं, रोहित की जगह प्लेइंग-11 में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित बतौर ओपनर टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने खुद को डिमोट किया था और छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर रहे थे। हालांकि, अब टीम में रोहित की जगह कौन लेगा, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आइए जानते हैं, इसके लिए कौन-कौन से दावेदार हैं...
Trending Videos
Who will be India Test captain after Rohit sharma retirement? 2 strong contenders; Know who will open in tests
2 of 4
शुभमन गिल - फोटो : BCCI
कप्तानी के लिए शुभमन गिल पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट में कप्तानी के लिए फिलहाल बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पहली पंसद शुभमन गिल माने जा रहे हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। वनडे में तो शुभमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में शुभमन टी20 में भी कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में वह फिलहाल पहली पसंद बताए जा रहे हैं। इसके पीछे की दूसरी वजह कोच गौतम गंभीर भी हैं। वह डबल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत के साथ किसी युवा को कप्तानी करते देखना चाहते हैं ताकि भविष्य के लिए एक टीम बनाई जा सके।

गिल का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना तय माना जा रहा है। इस बल्लेबाज का तीनों प्रारूप में रिकॉर्ड भी अच्छा है। गिल ने सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए 32 मैचों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल है। गिल को कप्तान बनाए जाने के पीछे दूसरी वजह उनकी फिटनेस है। वह भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और शायद ही कोई मैच मिस किया हो। 
विज्ञापन
Who will be India Test captain after Rohit sharma retirement? 2 strong contenders; Know who will open in tests
3 of 4
बुमराह - फोटो : BCCI
बुमराह को भी बनाया जा सकता है कप्तान
भारतीय टेस्ट कप्तानी के लिए दूसरी पसंद जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट जीता था। बुमराह ने उसमें घातक गेंदबाजी की थी। वह अगर सीरीज के आखिरी मैच में फिट होते और गेंदबाजी करते तो टीम इंडिया के पास वह टेस्ट जीतने और सीरीज बराबर करने का भी मौका था। बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और एक तेज गेंदबाज होने की वजह से उनका अटैकिंग माइंडसेट है। कप्तानी करते हुए भी वह यही संदेश टीम को भी देते हैं और फ्रंट से लीड करते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कप्तानी तारीफ के काबिल रही थी और सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज बुमराह को नियमित टेस्ट कप्तान बनाने की मांग कर चुके हैं।

हालांकि, इस खिलाड़ी के लिए जो नकारात्मक पॉइंट है, वह यह है कि बुमराह काफी चोटिल होते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट की वजह से वह करीब चार महीने क्रिकेट से दूर रहे। उनकी कमर में परेशानी रहती है और अगर वह कप्तान बनते हैं तो उन्हें लगातार खेलना होगा। बीसीसीआई और चयनकर्ता यह रिस्क नहीं ले सकते। कई पूर्व क्रिकेटर्स उन्हें अहम मैचों के लिए बचाकर रखने और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कर चुके हैं। ऐसे में गिल को बुमराह पर तरजीह दी जा सकती है।
Who will be India Test captain after Rohit sharma retirement? 2 strong contenders; Know who will open in tests
4 of 4
साई सुदर्शन - फोटो : County Cricket
सुदर्शन को मिल सकता है टेस्ट में मौका
वहीं, जहां तक बात है रोहित को टीम में रिप्लेस करने की तो कई घरेलू स्टार खिलाड़ी हैं जो बेंच पर बैठे हुए हैं। इनमें श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। इसके अलावा 23 साल के तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपने क्लासिकल शॉट्स से रन बटोरकर कई दिग्गजों का दिल जीता है। ऐसे में वह टेस्ट में भारत के लिए कमाल कर सकते हैं।

सुदर्शन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 29 मैचों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं। इनमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वह ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित की जगह राहुल को मध्यक्रम में भेज कर सुदर्शन और यशस्वी से ओपनिंग भी करा सकता है। सुदर्शन ने मौजूदा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खूब रन बनाए हैं और वह प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, श्रेयस भी घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना चुके हैं। यशस्वी और राहुल के ओपनिंग करने पर श्रेयस को मध्यक्रम में मौका दिया जा सकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed