भारतीय टीम अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आज से कर रही है। सामने है मेजबान वेस्टइंडीज। इस मुकाबले में विराट नए गेम प्लान के साथ उतर सकते हैं। कप्तान कोहली चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति बना रहे हैं। इसका इशारा खुद चीकू ने ही किया है। पिच पर पिछला टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस विकेट में उस समय तेजी देखी गई थी।
WIvIND: पहले टेस्ट मैच में क्या होगा 'विराट' प्लान, कितने बॉलर्स के साथ उतर सकता है भारत
कोहली ने कहा, 'चूंकि विकेट कवर था इसलिए हम उसे देख नहीं सके। विकेट देखने के बाद ही हम तय कर पाएंगे कि क्या हम तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरेंगे अथवा दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ।'
कोहली ने कहा, 'इस विकेट पर पिछला मैच इंग्लैंड यहां खेला था। उस समय विकेट पर कई तरह का उछाल देखने को मिला था, तो इन सब बातों को ध्यान रखना होगा। तो हम इस लेकर काफी लचीले हैं और हमारे सामने सभी विकल्प खुले हैं।'
भारतीय टीम सात महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेल रही है। भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। भारत ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई थी।
कोहली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में आपको लगातार अपनी गलतियों में सुधार करते रहने की जरूरत होती है। आपको हार से जल्दी सीखना होता है। और टेस्ट चैंपियनशिप खेल में यही लेकर आया है। जो टीम अपनी गलतियों से जल्दी सीखेगी वही आखिर में टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर रहेगी।'
120 अंक हासिल कर सकती है टीम इंडिया
उन्होंने कहा, 'हमने टेस्ट क्रिकेट में काफी जल्दी सीखा है। जब परिस्थितियां हमारे पक्ष में रहीं तो हमने इसका फायदा उठाया और जब वे खिलाफ थीं तो हमने उनका सामना किया। यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे अहम हिस्सा है। आप एक सेशन में छह विकेट खोने के बाद वापसी की उम्मीद नहीं कर सकते।'
टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी पहली सीरीज में भारतीय टीम दो मैचों से कुल 120 अंक हासिल कर सकती है। कोहली ने कहा, 'टेस्ट चैंपियनशिप कई चीजों को सही तरह से रखता है। जब आपको जीत से अंक मिलते हैं और आप किसी चीज को हासिल करने के लिए बढ़ते हैं तो सब चीजें काफी महत्वपूर्ण बन जाती हैं।'