सब्सक्राइब करें

अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान 2019: उत्तरकाशी में 66 मेधावियों का हुआ सम्मान, तस्वीरें...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उत्तरकाशी Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 08 Jul 2019 10:19 AM IST
विज्ञापन
Amar ujala bhavishya jyoti samman 2019 in uttarkashi 66 students honoured photos
अमर उजाला सम्मान समारोह - फोटो : अमर उजाला
loader
मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाने के उद्देश्य से अमर उजाला की ओर से भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आईसीएसई, सीबीएसई एवं उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 66 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने मेधावियों के साथ अनुभव साझा कर उन्हें भविष्य की संभावनाओं का मार्ग दिखाया।
Trending Videos
Amar ujala bhavishya jyoti samman 2019 in uttarkashi 66 students honoured photos
अमर उजाला सम्मान समारोह - फोटो : अमर उजाला
रविवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अमर उजाला के इस प्रयास की सराहना की और मेधावियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी मेधावी भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल कर जनपद का नाम रोशन करेंगे। बीते 17 वर्षों से हर साल उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य नत्थीलाल बंगवाल ने छात्र-छात्राओं के साथ सफलता के सूत्र साझा किए और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Amar ujala bhavishya jyoti samman 2019 in uttarkashi 66 students honoured photos
अमर उजाला सम्मान समारोह - फोटो : अमर उजाला
जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने मेधावियों को जीवन में सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भीतर जिज्ञासु, विद्रोही और सहभागिता का भाव विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आम से खास बनने के लिए कुछ हटकर करना जरूरी है और यह सकारात्मक होना चाहिए, तभी जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों को कटु प्रतिद्वंद्विता के भाव से बचाने की अपील भी की। इस मौके पर एसपी पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा.पंकज नौटियाल आदि ने मेधावियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रताप रावत ने किया।इस मौके पर सभी मेधावी तथा उनके शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
Amar ujala bhavishya jyoti samman 2019 in uttarkashi 66 students honoured photos
अमर उजाला सम्मान समारोह - फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ की इंटरमीडिएट की शताक्षी तिवाड़ी, सक्षम नौटियाल, शीतल जगूड़ी, सूरज राणा, सौरभ नेगी, रोहित सिंह, रोहित रावत, पूजा सेमवाल, अंकित राणा, सान्निध्य सिंह एवं हाईस्कूल के युवराज पंवार, पंकज पंवार, देवराज सिंह, सचिन राणा एवं विनय पंवार। इंटरमीडिएट की मेरिट में स्थान पाने वाले सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट के अजय विक्रम बिष्ट और सरस्वती विद्या मंदिर पुरोला के अनुपम कंडियाल एवं हरि तमांग तथा हाईस्कूल की मेरिट में स्थान पाने वाले बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ की कस्बी रावत, सरस्वती विद्या मंदिर पुरोला की अनामिका उनियाल एवं साक्षी नौटियाल, सरस्वती इंटर कालेज मुंगरा नौगांव के उदित डोभाल, राइंका नौगांव की आंचल डिमरी और गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर उत्तरकाशी के विपिन राणा, देव सिंह हरे व युवराज मखलोगा। सीबीएसई 12वीं में केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी की सोफिया भारद्वाज, नंदिता बिजल्वाण एवं अभिषेक तलवार, जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला के उमंग रावत, मनोज राणा एवं खुशी को सम्मानित किया गया। 
विज्ञापन
Amar ujala bhavishya jyoti samman 2019 in uttarkashi 66 students honoured photos
अमर उजाला सम्मान समारोह - फोटो : अमर उजाला
इसके साथ ही ऋषिराम शिक्षण संस्थान मनेरा उत्तरकाशी के अभिषेक गैरोला, शुभम नौटियाल, मयंक पंत एवं शिवांशू सिंह और महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू उत्तरकाशी की सुजाता अवस्थी, दीपिका भंडारी एवं अभिषेक पंवार। सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला के अखिलेश नौटियाल, दिव्यांक नेगी व अर्पिता चौहान, केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी के अर्जुन भारद्वाज, अभिषेक बिष्ट एवं अमित विक्रम नेगी, ऋषिराम शिक्षण संस्थान मनेरा के प्रियांशु जोशी, शशांक पंत, विश्वास मिश्रा, धन्वंतरि पब्लिक स्कूल नौगांव के अमन सेमवाल, अंशिका अग्रवाल एवं सर्वेश कुमार तथा महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू की साक्षी रावत, अंकुर कुड़ियाल एवं स्तुति थपलियाल। आईसीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में मसीह दिलासा स्कूल उत्तरकाशी की आयुषी भट्ट, राशिका चौहान, वैष्णवी उनियाल, अमन गंगाड़ी, यशवर्द्धन परमार एवं चेतना असवाल, हिम क्रिश्चियन एकेडमी मातली के आयुष पडियार, अभिलाषा उनियाल एवं रतनेश अवस्थी तथा मैरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ के अरमान बगियाल, आदित्य शेखर सेमवाल व रश्मि नौटियाल को भी सम्मान मिला। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed