सब्सक्राइब करें

नौ पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ नौकर ने पूरे परिवार को फरसे से काटा, हिला कर रख देगी पूरी कहानी

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, भगवानपुर (रुड़की) Updated Sat, 28 Apr 2018 07:50 AM IST
विज्ञापन
Heinous crime in roorkee servant murdered whole family
murder in roorkee

दस साल से पूरे परिवार की सेवा में जुटे सिरफिरे नौकर ने ऐसा कांड कर दिया कि सनसनी फैल गई। कहानी पढ़कर हिल जाएंगे। घर में परिवार के सदस्य की तरह रह रहे एक नौकर ने उपेक्षा से क्षुब्ध होकर शुक्रवार तड़के परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और बेटे को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि दो बेटियों और रिश्तेदारी में आई एक लड़की को बुरी तरह घायल कर दिया। मंझली बेटी ने कमरे में कुंडी लगाकर अपनी जान बचाई।

Trending Videos
Heinous crime in roorkee servant murdered whole family
murder in roorkee

चीखपुकार सुनकर मौके की ओर ग्रामीणों को आता देखकर सिरफिरे नौकर ने जहरीला पदार्थ खा लिया और फिर फरसे से चोट पहुंचाकर खुद की इहलीला भी समाप्त कर दी। तीनों लड़कियों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डीआईजी पुष्प ज्योति, एसएसपी कृष्णकुमार वीके ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। घटनास्थल से पुलिस ने हत्यारे नौकर का सुसाइड नोट बरामद हुआ है।  भगवानपुर से तीन किलोमीटर दूर स्थित लव्वा गांव में करीब 11 साल पहले प्रताप सिंह ठाकुर (43) नाम का युवक किराये पर रहने आया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Heinous crime in roorkee servant murdered whole family
murder in roorkee

यह क्षेत्र की एक फैक्ट्री में फीटर का काम करता था। इसके एक साल बाद मकान मालिक ने उसे किसी बात पर अपने घर से निकाल दिया था। इस पर गांव के ही राज सिंह ने उसे खेतीबाड़ी करने के लिए अपने घर में रख लिया। कुछ दिन बाद प्रताप ने फैक्ट्री की नौकरी छोड़ दी और राज सिंह के घर में काम करने लगा। इन दस सालों में वह परिवार में पूरी तरह घुल मिल गया। परिवार में उसकी भूमिका मुखिया के हैसियत जैसी हो गई, लेकिन शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे प्रताप ने फरसे से पहले घर में सो रहे परिवार के मुखिया राज सिंह की गर्दन पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद इनकी पत्नी बबली (45) और बेटे प्रदीप (17) को मौत के घाट उतार दिया।


 
Heinous crime in roorkee servant murdered whole family
murder in roorkee
फिर नजदीक सो रही राज सिंह की बेटी लक्ष्मी और रिश्तेदार की बेटी शिवानी की गर्दन पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद राज सिंह की मंझली बेटी आरती पर फरसे से वार कर दिया। आरती ने दोनों हाथों से वार रोकने का प्रयास किया तो उसके हाथ बुरी तरह कट गए। लहूलुहान आरती बेहोश हो गई। इसके बाद प्रताप फरसा लेकर एक रिश्तेदार महिला के पीछे दौड़ पड़ा, लेकिन जान बख्शने की गुहार लगाने पर उसने महिला को छोड़ दिया। फिर हत्यारा प्रताप राज सिंह की सबसे बड़ी बेटी मांगी (उर्फ मानसी) के पीछे फरसा लेकर दौड़ पड़ा, लेकिन मांगी ने किसी तरह एक कमरे में घुसकर दरवाजे की कुंडी लगा कर अपनी जान बचाई।
 
विज्ञापन
Heinous crime in roorkee servant murdered whole family
murder in roorkee

मांगी की 30 अप्रैल को शादी है। घर में चीख पुकार सुनकर पास के घर में रहने वाले ताऊ और चाचा के परिवार में जाग हुई। वह लोग और अन्य पड़ोसी राज सिंह के घर की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देखकर हत्यारा प्रताप अपने कमरे में घुस गया और उसने खुद को फरसे से घायल करना शुरू कर दिया। इस पर लोगों ने उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसी बीच हत्यारे प्रताप ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुटी गई। ग्रामीणों ने साहस कर हत्यारे प्रताप का कमरा खोला।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed