उत्तराखंड में लॉकडाउन का असर ऐसा हुआ कि नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लग गए। लॉकडाउन की वजह से नैनी झील बहुत साफ-सुथरी हो गई है। इसकी वजह से पानी में 20 फीट नीचे तक की मछलियां साफ दिखने लगी हैं।
{"_id":"5ea2e4158ebc3e90305ffa6b","slug":"lockdown-uttarakhand-naini-lake-water-very-clean-fishes-see-even-20-feet-down-in-water","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: लॉकडाउन से नैनी झील का पानी हुआ इतना साफ कि दिखने लगी 20 फीट गहराई तक की मछलियां, तस्वीरें...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: लॉकडाउन से नैनी झील का पानी हुआ इतना साफ कि दिखने लगी 20 फीट गहराई तक की मछलियां, तस्वीरें...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 24 Apr 2020 10:33 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

- फोटो : अमर उजाला
पर्यावरणविद् अजय रावत ने बताया कि लॉकडाउन के कारण नैनीताल में पर्यटकों का आना बंद हो गया है। जिससे वहां प्रदूषण बिल्कुल कम हो गया है। पर्यटकों के न आने और लोगों के घरों से कम निकलने के कारण कूड़ा कचरा भी कम हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
वहीं, नैनीझील में बोटिंग भी बंद है। ऐसे में वहां का पानी काफी साफ होकर चांदी सा चमक रहा है। इस दौरान बारिश होने से भी साफ पानी झील में बढ़ा है। शहर में पिछले साल इन दिनों 10 एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी जिसका मुख्य स्रोत नैनी झील ही है।

- फोटो : अमर उजाला
पर्यटक न होने के कारण इन दिनों पानी की सप्लाई आठ एमएलडी हो रही है। इससे झील का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले साल इस समय झील का जलस्तर लगभग तीन फीट था। जो वर्तमान में छह फीट हो गया है।
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
पर्यावरणविद् रावत का कहना है कि सबसे ज्यादा फर्क झील की पारदर्शिता पर पड़ा है। जहां केवल सतह से तीन चार फीट नीचे तक ही दिखाई देता था आजकल 20 फीट गहराई तक की मछलियां नजर आने लगी हैं।