{"_id":"5b2879b64f1c1b644d8b7623","slug":"rahul-gandhi-birthday-2018-rahul-gandhi-make-theli-wala-star","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Birthday Special: यहां राहुल गांधी ने किया कुछ ऐसा कि ठेली वाला बन गया 'स्टार'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Birthday Special: यहां राहुल गांधी ने किया कुछ ऐसा कि ठेली वाला बन गया 'स्टार'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 20 Jun 2018 06:47 AM IST
विज्ञापन
rahul gandhi
आज यानी 19 जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन है। वह 48 साल के हो चुके हैं। आइए जानते हैं उनके जीवन का यह दिलचस्प किस्सा...
Trending Videos
राहुल गांधी
- फोटो : SELF
पिछले साल जनवरी में ऋषिकेश के गुमानीवाला में कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करने आए राह़ुल गांधी वापस लौटते वक्त एक ठेली वाले के पास रुक गए। शिवशंकर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कांग्रेस में सर्वेसर्वा हैसियत रखने वाले राहुल गांधी कभी उससे रुबरु होंगे।जब राहुल गांधी सामने आए तो एक पल यकीन नहीं हुआ। जब राहुल ने 50 रुपये की मूंगफली देने को कहा तो वह खुशी से फूला नहीं समाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
rahul gandhi
दोपहर करीब एक बजे का रहा होगा, उसकी ठेली के सामने एक काले रंग की लक्जरी कार रुकी और कार से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उतरे और बोले भईया 50 रुपये की मूंगफली देना। शिव शंकर अपने सामने राहुल को देखकर भौचक्के रहे गए उन्हें एक पल तो यकीन नहीं हुआ।
rahul gandhi
तभी पीछे से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी आ गए। मुख्यमंत्री बोले भाई इन्हें जानते हो? ठेली वाला तपाक से बोला 'हां सोनिया गांधी के बेटे हैं।' बस देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
विज्ञापन
rahul gandhi
बकौल शिव शंकर गजक का दाम पूछने पर सीएम को बताया कि 20 रुपये का एक पैकेट है। सीएम बोले तो फिर 30 रुपये की मूंगफली और 20 रुपये का गजक दे दो। राहुल ने उन्हें 50 रुपये का नोट थमाते हुए कहा वोट किसको दोगे भईया।