सब्सक्राइब करें

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे: भारी भूस्खलन से रास्ता हुआ बंद, जाम में फंसे यात्रियों के 200 वाहन, तस्वीरें...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कर्णप्रयाग(चमोली)  Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 19 Sep 2021 08:49 PM IST
विज्ञापन
Rishikesh-Badrinath Highway: Road closed due to heavy landslide And 200 vehicles stuck in jam photos
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन - फोटो : अमर उजाला

पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे उमा माहेश्वर आश्रम (कर्णप्रयाग) के पास करीब आठ घंटे तक बाधित रहा। एनएच की ओर से रात में मशीनें लगाकर मलबा हटा दिया गया था, लेकिन रात को फिर से पहाड़ी दरकी और यातायात बंद हो गया। इस दौरान वहां करीब 200 वाहन फंसे रहे। रात में हाईवे न खुलता देख तीर्थयात्री और अन्य लोग आसपास के होटलों में रुक गए। रविवार सुबह जाकर यातायात बहाल हो सका।   



चारधाम यात्रा 202: दो दिन में 42 हजार ई-पास जारी, केदारनाथ में दर्शन की बुकिंग फुल, बदरीनाथ के लिए हेली सेवा शुरू

शनिवार रात को कर्णप्रयाग में उमा माहेश्वर आश्रम के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा हाईवे पर आ गया, जिससे बदरीनाथ, जोशीमठ, चमोली, गोपेश्वर सहित कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर व नजदीकी क्षेत्रों में जाने वाले वाहन फंस गए। रात को हाईवे खुलने की संभावना न देख यात्री आसपास के होटलों में रुक गए।

एनएच ने मशीनें लगाकर रात करीब 11.15 बजे यातायात बहाल किया, लेकिन कुछ घंटे बाद फिर से मलबा आने से हाईवे बंद हो गई। एनएचआईडीसीएल के अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा व बोल्डर आ गए थे। रविवार सुबह आठ बजे मलबा हटाने के बाद हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।

Trending Videos
Rishikesh-Badrinath Highway: Road closed due to heavy landslide And 200 vehicles stuck in jam photos
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन - फोटो : अमर उजाला

आलवेदर रोड निर्माण और बरसात के दौरान बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर से लेकर लामबगड़ तक कई नए भूस्खलन जोन उभरकर सामने आए हैं। इनमें उमा माहेश्वर आश्रम के पास भी भूस्खलन जोन बना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rishikesh-Badrinath Highway: Road closed due to heavy landslide And 200 vehicles stuck in jam photos
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण फंसे यात्री - फोटो : अमर उजाला

आश्रम के पास जहां भूस्खलन हो रहा है वहां पर कमजोर पहाड़ी है और बारिश के दौरान उसमें पानी भर जाता है। उसके बाद धूप खिलने पर करीब सौ मीटर की ऊंचाई से भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है। 

Rishikesh-Badrinath Highway: Road closed due to heavy landslide And 200 vehicles stuck in jam photos
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन - फोटो : अमर उजाला

बदरीनाथ हाईवे पर राजनगर में भूस्खलन होने से लोग खौफजदा हैं। सभासद नवीन नवानी और विजय खंडूड़ी ने बताया कि हेमंत, गजेंद्र, दुर्गा प्रसाद, पान सिंह सहित कई लोगों के मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। साथ ही नगर को आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन भी भूस्खलन के कारण टूट गई थी। 

विज्ञापन
Rishikesh-Badrinath Highway: Road closed due to heavy landslide And 200 vehicles stuck in jam photos
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के बाद लगा जाम - फोटो : अमर उजाला

वहीं, नगर के अपर बाजार, बहुगुणानगर, आईटीआई क्षेत्रों में भी भूस्खलन जारी है। अपर बाजार के नीचे से लगातार सिमली रोड पर पत्थर गिर रहे हैं, जिससे वाहनों सहित पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed