{"_id":"5fa565adddc21013f5792d23","slug":"roorkee-latest-news-youth-dead-body-found-near-his-house-after-brutal-murder-scene-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रुड़की: रात को अभी आता हूं कहकर निकला युवक, सुबह घर के बाहर शव देख मचा कोहराम, तस्वीरें...","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रुड़की: रात को अभी आता हूं कहकर निकला युवक, सुबह घर के बाहर शव देख मचा कोहराम, तस्वीरें...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 06 Nov 2020 08:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
उत्तराखंड के रुड़की में झबरेड़ा क्षेत्र में युवक की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। मृतक युवक शाहनवाज गुरुवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद परिजनों से कुछ देर बाद वापस आने की बात कहकर घर से निकल गया, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला। शव के ऊपर पॉलिथीन पड़ी थी।
Trending Videos
2 of 5
- फोटो : अमर उजाला
शाहनवाज का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। वहीं, पत्नी और बच्चों में चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में एसपी देहात एसके सिंह, सीओ मंगलौर अभय सिंह और एसओ झबरेड़ा रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक के गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
4 of 5
- फोटो : अमर उजाला
बता दें कि सहारनपुर के मोहल्ला शेखपुरा निवासी शाहनवाज (25) अपनी पत्नी मुस्कान और बच्चों के साथ झबरेड़ा स्थित बिजली घर के पास नूर बस्ती में अपनी बहन सायरा के घर रहता था। वह यहां मजदूरी करता था। शाहनवाज के घर की आर्थिक हालात सही नहीं है।
विज्ञापन
5 of 5
- फोटो : अमर उजाला
परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह सहारनपुर से झबरेड़ा अपनी बहन के घर आकर रहने लगा और यहीं मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने लगा। उसकी हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि शाहनवाज अब उनके बीच नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।