उत्तराखंड में मंगलवार को बरातियों से भरी बस खाई में गिरने से हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। अंधेरे में जब बस खाई में गिरी तो पूरी पहाड़ी पर बराती छिटककर गिर गए। रेस्क्यू अभियान चला तो करीब 25 लोगों के शव अभी तक इधर-उधर से बुरे हाल में मिले।
Pauri Bus Accident: हादसा होता देख डर को भूल खाई में उतर गए लोग, मोबाइल की रोशनी में देख बचाई कई जिंदगियां
बरातियों से भरी बस जिस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुई वह दुल्हन के घर से सिर्फ 600 मीटर दूर है। ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल ने बताया कि लालढांग स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले संदीप पुत्र स्व नंद राम की बरात मंगलवार दोपहर एक बजे पौड़ी के कांडा गांव के लिए निकली थी। बस में 45 से अधिक लोग सवार थे।
Pauri Bus Accident: हरिद्वार से लेकर जा रहे थे बरात, दुल्हन के घर से कुछ दूरी पर ही हुआ हादसा, मच गई चीख पुकार
दूल्हा संदीप कार से गया था। देर शाम बरात के दुल्हन के घर पहुंचने से 600 मीटर पहले ही बस खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी नीचे गिरी थी। जहां बस गिरी वहां नीचे नदी है। हो सकता है कुछ लोग नदी में भी बहे हों। शव जहां-तहां बिखरे पड़े हैं।
Pauri Bus Accident: हादसा होता देख डर को भूल खाई में उतर गए लोग, मोबाइल की रोशनी में देख बचाई कई जिंदगियां
बरातियों से भरी बस जिस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुई वह दुल्हन के घर से सिर्फ 600 मीटर दूर है। ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल ने बताया कि लालढांग स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले संदीप पुत्र स्व नंद राम की बरात मंगलवार दोपहर एक बजे पौड़ी के कांडा गांव के लिए निकली थी। बस में 45 से अधिक लोग सवार थे।
Pauri Bus Accident: हरिद्वार से लेकर जा रहे थे बरात, दुल्हन के घर से कुछ दूरी पर ही हुआ हादसा, मच गई चीख पुकार
दूल्हा संदीप कार से गया था। देर शाम बरात के दुल्हन के घर पहुंचने से 600 मीटर पहले ही बस खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी नीचे गिरी थी। जहां बस गिरी वहां नीचे नदी है। हो सकता है कुछ लोग नदी में भी बहे हों। शव जहां-तहां बिखरे पड़े हैं।