सब्सक्राइब करें

मदरसे में दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, ऐसे चला पता नाबालिग नहीं है आरोपी

ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 03 May 2018 10:24 AM IST
विज्ञापन
rape in madarsa accused is not minor but adult says bones expert in court
madarsa rape accused

दिल्ली के गाजीपुर से अगवा 11 साल की मासूम के साथ गाजियाबाद के मदरसे में दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी बालिग निकला है। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

Trending Videos
rape in madarsa accused is not minor but adult says bones expert in court
victim of rape in madarsa - फोटो : ani

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि छानबीन के दौरान आरोपी के घर से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला था। जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 1998 लिखी थी। परिजनों ने उसे गलत बताया था। इसी आधार पर मुख्य आरोपी लड़के की सही उम्र का पता लगाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उसकी हड्डियों की जांच कराई गई। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में आरोपी के बालिग होने के संकेत दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
rape in madarsa accused is not minor but adult says bones expert in court
child rape

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कथित नाबालिग आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद मंगलवार को पुलिस ने डॉक्टरों की रिपोर्ट, आधार कार्ड व नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने बुधवार को दोबारा सुनवाई करने और रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर को कोर्ट में बुलाया है। यदि कोर्ट में आरोपी बालिग साबित हो गया तो उसके खिलाफ बाकी बालिग अपराधियों की तरह कार्रवाई की जाएगी।

rape in madarsa accused is not minor but adult says bones expert in court
maulvi home vandalized - फोटो : अमर उजाला

बता दें कि 21 अप्रैल को गाजीपुर इलाके से 11 साल की मासूम लड़की को आरोपी लड़के ने अगवा कर लिया था। आरोपी मासूम को गाजियाबाद स्थित एक मदरसे में ले गया। वहां उसने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। अगले ही दिन 22 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर लड़की को मदरसे से बरामद कर लिया। बाद में आरोपी लड़के को दबोच लिया गया।

विज्ञापन
rape in madarsa accused is not minor but adult says bones expert in court
maulvi home vandalized - फोटो : अमर उजाला

चूंकि लड़के की उम्र का सही पता नहीं चला और परिवार ने उसकी उम्र से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दिया था, इसी वजह से पुलिस ने आनन-फानन में लड़केे को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। घटनाक्रम के बाद खूब हंगामा हुआ था। कई संगठनों ने मौलवी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मदरसे के मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन फिलहाल जारी है। अब बुधवार को मामले की सुनवाई होगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed