{"_id":"6945be6e54e642c2870cfad4","slug":"in-the-darkness-of-fog-transporters-increased-the-brightness-of-reflectors-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1058383-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कोहरे के अंधियारे में ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया रिफ्लेक्टर का उजाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कोहरे के अंधियारे में ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया रिफ्लेक्टर का उजाला
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। बढ़ती ठंड और घने कोहरे के बीच सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्टरों ने सराहनीय पहल की है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा पहुंचे। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने एक दर्जन से अधिक रिफ्लेक्टर टेप भेंट किए, जिन्हें भारी वाहनों पर लगाया जाएगा, ताकि रात और कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके और हादसों की आशंका कम हो।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने ट्रक चालकों को सर्दी और घने कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक ने ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर स्वयं कई भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मेरठ जोन अध्यक्ष पिंकी चिन्योटी ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में रिफ्लेक्टर टेप लगाना और नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।
ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष पंकज अनेजा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर ट्रांसपोर्टर और चालक की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में समीर कोहली, राजा शर्मा, ताहिर खान, नरेन्द्र सिंह, अमित मल्होत्रा, जगमोहन सिंह, अंगद चावला, प्रदीप अब्बी, वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, दिव्य बुद्धि राजा, मयंक मक्कड़, अजाब सिंह, मुकेश जैन, गुरदीप सिंह सहित अनेक ट्रांसपोर्टर और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने ट्रक चालकों को सर्दी और घने कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक ने ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर स्वयं कई भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मेरठ जोन अध्यक्ष पिंकी चिन्योटी ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में रिफ्लेक्टर टेप लगाना और नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष पंकज अनेजा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर ट्रांसपोर्टर और चालक की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में समीर कोहली, राजा शर्मा, ताहिर खान, नरेन्द्र सिंह, अमित मल्होत्रा, जगमोहन सिंह, अंगद चावला, प्रदीप अब्बी, वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, दिव्य बुद्धि राजा, मयंक मक्कड़, अजाब सिंह, मुकेश जैन, गुरदीप सिंह सहित अनेक ट्रांसपोर्टर और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
