{"_id":"6945bf3520abcb5139069951","slug":"man-exploited-by-giving-intoxicants-and-also-made-a-video-now-he-is-making-recovery-bareilly-news-c-4-vns1074-789604-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नशीला पदार्थ देकर किया याैन शोषण वीडियो भी बनाया, अब कर रहा वसूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नशीला पदार्थ देकर किया याैन शोषण वीडियो भी बनाया, अब कर रहा वसूली
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया। अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने थाना कैंट में एफआईआर दर्ज कराई है।
कैंट इलाके के एक गांव की निवासी युवती ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि उसका परिचित सुप्रीत उर्फ जय मैसी ट्रैवल एजेंसी का काम करता है। दोनों के एक ही पेशे में होने की वजह से नजदीकियां बढ़ीं। सुप्रीत ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया।
आरोप है कि सुप्रीत ने उसका डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया और इंस्टाग्राम व ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट एप का संचालन भी खुद ही करने लगा।
युवती ने बताया कि एक दिन उसने अपने घर की युवती के जरिये उसे खाने पर बुलाया। वहां खाने में नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। उसी हालत में युवती, उसके पति और सुप्रीत ने उसके साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में ये लोग उसके इन वीडियो-फोटो को दिखाकर लगातार ब्लैकमेल कर रकम ट्रांसफर कराते रहे।
आरोप है कि इन लोगों ने उसे धमकाकर अलग-अलग खातों में 55 हजार, एक लाख 21 हजार 300, 25 हजार 100 और 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। अब तीन लाख रुपये की और मांग की जा रही है। रकम न देने पर यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में सुप्रीत उर्फ जय मैसी व दो लड़कियों समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
Trending Videos
कैंट इलाके के एक गांव की निवासी युवती ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि उसका परिचित सुप्रीत उर्फ जय मैसी ट्रैवल एजेंसी का काम करता है। दोनों के एक ही पेशे में होने की वजह से नजदीकियां बढ़ीं। सुप्रीत ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि सुप्रीत ने उसका डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया और इंस्टाग्राम व ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट एप का संचालन भी खुद ही करने लगा।
युवती ने बताया कि एक दिन उसने अपने घर की युवती के जरिये उसे खाने पर बुलाया। वहां खाने में नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। उसी हालत में युवती, उसके पति और सुप्रीत ने उसके साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में ये लोग उसके इन वीडियो-फोटो को दिखाकर लगातार ब्लैकमेल कर रकम ट्रांसफर कराते रहे।
आरोप है कि इन लोगों ने उसे धमकाकर अलग-अलग खातों में 55 हजार, एक लाख 21 हजार 300, 25 हजार 100 और 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। अब तीन लाख रुपये की और मांग की जा रही है। रकम न देने पर यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में सुप्रीत उर्फ जय मैसी व दो लड़कियों समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
