मंदिर जा रहे मां-बेटे की मौत: बाइक पर सवार थे तीन लोग, पिकअप ने मारी टक्कर; पत्नी घायल
कमला देवी को परिजन इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमित तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी मौत से भाई सुमित, शिवम व परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विस्तार
यूपी के शाहजहांपुर स्थित खुटार मार्ग पर शुक्रवार को सुबह आलमपुर पिपरिया गांव के पास कस्बे की ओर आ रही पिकअप आगे चल रही बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई और पीछे बैठीं उनकी मां और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल मां को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
प्रसाद चढ़ने मंदिर जा रहे थे तीनों
क्षेत्र के गांव सैदापुर निवासी बाबूराम इन दिनों सपरिवार खुटार क्षेत्र के गांव इटौआ में रह रहे हैं। उनका पुत्र विपिन उर्फ अमित (35) शुक्रवार को मां कमला देवी (55) और पत्नी रेखा के साथ अमावस्या पर पूजन और प्रसाद चढ़ाने के लिए बाइक से सुनासिरनाथ धाम जा रहे थे। इसी दौरान खुटार की तरफ से आ रही पिकअप पीछे से बाइक में टकरा गई।
ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा
टक्कर लगते ही बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पर भेजा, लेकिन वहां डॉक्टर ने विपिन उर्फ अमित को मृत घोषित कर दिया।
बिना हेलमेट के थे
कमला देवी को परिजन इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमित तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी मौत से भाई सुमित, शिवम व परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाइक चलाते वक्त विपिन उर्फ अमित हेलमेट नहीं लगाए थे। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छह माह पूर्व ही हुई थी अमित की शादी, हर अमावस्या पर जाते थे सुनासिरनाथ धाम
बंडा में हुए सड़क हादसे में मृत अमित की शादी छह माह पूर्व ही पीलीभीत के गांव कल्यानपुर निवासी रेखा देवी से हुई थी। अमित पत्नी के साथ हर अमावस्या पर सुनारिसरनाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना करते थे। शुक्रवार को भी वह पत्नी और मां कमला देवी के साथ सुनासिरनाथ गए थे।
मजदूरी करता था अमित
मूलरूप से बंडा के गांव सैदापुर निवासी अमित कुमार परिजनों के साथ कई वर्ष पहले खुटार के गांव इटौआ आकर रहने लगे थे। तीन भाइयों में अमित सबसे बड़े थे। अमित अपने भाइयों के साथ मजदूरी कर परिवार की गुजर करते थे। पत्नी रेखा का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
बहन की होनी थी शादी
मां-बेटे की मौत की खबर घर पहुंची तो परिजन बिलख उठे। गांव के तमाम लोग भी अमित के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। अमित की एक बहन पूजा देवी की शादी होनी है। अमित बहन के लिए वर की तलाश कर रहे थे। अमित की मौत से पिता बाबूराम, बहन पूजा, भाई शिवम और शालू का रो-रोकर बुरा हाल है।
मदद का मिला भरोसा
जानकारी पाकर खुटार प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पूजा मिश्रा के पति प्रवीण मिश्रा भी अमित के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही वाहन आदि की व्यवस्था कराकर परिजनों को शाहजहांपुर भेजा। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
