{"_id":"6945963c3d404a52cf086794","slug":"for-the-second-time-in-24-hours-cattle-collided-with-the-vande-bharat-train-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-160810-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: 24 घंटे के अंतराल में दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन से टकराए मवेशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: 24 घंटे के अंतराल में दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन से टकराए मवेशी
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। सहारनपुर से गोमतीनगर (लखनऊ) जाने वाली 26503 वंदे भारत ट्रेन शाहजहांपुर और रोजा के बीच गेट नंबर 321 मोक्षधाम के पास मवेशियों से टकरा गई। 24 घंटे के अंतराल में वंदे भारत से मवेशी टकराने का दूसरा मामला सामने आया है। टक्कर के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और जांच की। करीब दस मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
घने कोहरे के कारण डाउनलाइन की वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:09 बजे के स्थान पर 11:47 बजे आई थी। दो मिनट के स्टाॅपेज के बाद ट्रेन रवाना की गई। मोक्षधाम रेलवे फाटक से गुजरने के कुछ आगे ही ट्रेन के सामने मवेशी आ गए। चालक ने हॉर्न बजाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन मवेशी नहीं हटे।
ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के चलते मवेशी से अगला हिस्सा टकरा गया। टक्कर लगने के बाद चालक ने ट्रेन रोकी और अगले हिस्से को जांचा। लोको पायलट ने पूरे मामले की जानकारी पॉवर केबिन और कंट्रोल को दी। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन साफ कराई। दस मिनट के अंतराल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
--
अपलाइन पर टकराई थी वंदे भारत, फंसी थी डीआरएम स्पेशल
बृहस्पतिवार को गोमतीनगर से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन भी बंथरा के पास मवेशी से टकरा गई थी। रेलवे ट्रैक पर मवेशी पड़ा होने के चलते ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इस बीच डीआरएम स्पेशल ट्रेन भी यहां से गुजरी। मवेशी टकराने के चलते वंदे भारत के रुकने से उनकी स्पेशल ट्रेन भी रोकनी पड़ी थी।
Trending Videos
घने कोहरे के कारण डाउनलाइन की वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:09 बजे के स्थान पर 11:47 बजे आई थी। दो मिनट के स्टाॅपेज के बाद ट्रेन रवाना की गई। मोक्षधाम रेलवे फाटक से गुजरने के कुछ आगे ही ट्रेन के सामने मवेशी आ गए। चालक ने हॉर्न बजाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन मवेशी नहीं हटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के चलते मवेशी से अगला हिस्सा टकरा गया। टक्कर लगने के बाद चालक ने ट्रेन रोकी और अगले हिस्से को जांचा। लोको पायलट ने पूरे मामले की जानकारी पॉवर केबिन और कंट्रोल को दी। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन साफ कराई। दस मिनट के अंतराल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
अपलाइन पर टकराई थी वंदे भारत, फंसी थी डीआरएम स्पेशल
बृहस्पतिवार को गोमतीनगर से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन भी बंथरा के पास मवेशी से टकरा गई थी। रेलवे ट्रैक पर मवेशी पड़ा होने के चलते ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इस बीच डीआरएम स्पेशल ट्रेन भी यहां से गुजरी। मवेशी टकराने के चलते वंदे भारत के रुकने से उनकी स्पेशल ट्रेन भी रोकनी पड़ी थी।
