{"_id":"6945961736343214750b220e","slug":"tree-trimming-has-begun-on-the-highway-and-reflectors-have-been-installed-on-trees-and-dividers-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-160822-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: हाईवे पर पेड़ों की छंटाई शुरू, पेड़ों-डिवाइडर पर लगाए रिफ्लेक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: हाईवे पर पेड़ों की छंटाई शुरू, पेड़ों-डिवाइडर पर लगाए रिफ्लेक्टर
विज्ञापन
शाहजहांपुर में हाईवे पर पेड़ाें की छंटाई करते कर्मचारी। स्रोत: यातायात पुलिस
विज्ञापन
शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों को रोकने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई के कर्मचारियों ने पेड़ों की छंटाई करने के साथ ही पेड़ों और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे हादसों में कमी आने की संभावना है।
18 दिसंबर के अंक में अमर उजाला ने खतरों का सफर : सड़कों से गायब सफेद पट्टी...संकेतक भी नदारद खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका प्रशासन ने संज्ञान लिया और कोहरे को देखते हुए दुर्घटना मुक्त शाहजहांपुर अभियान के अंतर्गत चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर काम शुरू कराया।
शुक्रवार को एनएचएआई की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सड़क पर आए पेड़ों की छंटाई कर रास्ता साफ कराया। इसी तरह पेड़ों व डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाए, जिससे वाहन चालकों को दूर से स्थिति स्पष्ट हो सके। सीओ यातायात संजय कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मृत्यु दर को शून्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
--
हाईमास्ट लाइटें व सीसी कैमरे लगेंगे
हाईवे पर लोगों को सुगम रास्ता देने के लिए कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाईं जाएंगी। नगरिया मोड़, जमुका व मीरानपुर कटरा के खैरपुर को हाईमास्ट लाइट के लिए चिह्नित किया है। रोजा क्षेत्र में दो स्थानों पर सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे हाईवे पर निगरानी रखी जा सके।
Trending Videos
18 दिसंबर के अंक में अमर उजाला ने खतरों का सफर : सड़कों से गायब सफेद पट्टी...संकेतक भी नदारद खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका प्रशासन ने संज्ञान लिया और कोहरे को देखते हुए दुर्घटना मुक्त शाहजहांपुर अभियान के अंतर्गत चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर काम शुरू कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को एनएचएआई की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सड़क पर आए पेड़ों की छंटाई कर रास्ता साफ कराया। इसी तरह पेड़ों व डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाए, जिससे वाहन चालकों को दूर से स्थिति स्पष्ट हो सके। सीओ यातायात संजय कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मृत्यु दर को शून्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
हाईमास्ट लाइटें व सीसी कैमरे लगेंगे
हाईवे पर लोगों को सुगम रास्ता देने के लिए कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाईं जाएंगी। नगरिया मोड़, जमुका व मीरानपुर कटरा के खैरपुर को हाईमास्ट लाइट के लिए चिह्नित किया है। रोजा क्षेत्र में दो स्थानों पर सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे हाईवे पर निगरानी रखी जा सके।

शाहजहांपुर में हाईवे पर पेड़ाें की छंटाई करते कर्मचारी। स्रोत: यातायात पुलिस
