सब्सक्राइब करें

राजधानी की 'सांसों' में घुला जहर: देश में सबसे प्रदूषित हुई दिल्ली की आबोहवा, AQI 300 पार; अगले तीन दिन भारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 21 Oct 2024 09:16 PM IST
विज्ञापन
Delhi air is most polluted in the country AQI crosses 300
देश में सबसे प्रदूषित हुई दिल्ली की आबोहवा - फोटो : एएनआई

देश में राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा सबसे प्रदूषित हो गई है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया, जोकि हवा बेहद खराब श्रेणी का स्तर है। यह रविवार के मुकाबले 33 सूचकांक अधिक है। पूरे देश में दिल्ली के अलावा ऐसा कोई केंद्र नहीं रहा जहां एक्यूआई 300 पार रहा हो। दिवाली से पहले ही सांसों पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। यह इस मौसम में पहली बार है जब लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा है।

Trending Videos
Delhi air is most polluted in the country AQI crosses 300
वायु प्रदूषण - फोटो : Adobe stock

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के देश भर में प्रदूषण जांच के लिए 238 स्टेशन हैं। इसके मुताबिक हनुमानगढ़ में 291, भिवानी में 289, रोहतक में 283, जिंद में 277 समेत 18 सब केंद्रों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। वहीं, एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद की हवा सबसे खराब रही। यहां 257 एक्यूआई दर्ज किया गया। साथ ही, नोएडा में 252, गुरुग्राम में 210, ग्रेटर नोएडा में 183 और फरीदाबाद में 165 एक्यूआई रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि बेहद खराब हवा में लंबे समय तक संपर्क में रहने पर श्वसन संबंधी बीमारी हो सकती है। इसके साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू हो गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां प्रतिकूल हैं। रात के दौरान शांत हवाएं चल रही है। ऐसे में पराली जलाने जैसे स्रोतों से अतिरिक्त उत्सर्जन से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi air is most polluted in the country AQI crosses 300
दिल्ली में वायु प्रदूषण - फोटो : अमर उजाला

गुरुवार तक बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा
सीपीसीबी के मुताबिक शादीपुर, आरकेपुरम व मुंडका सहित 10 इलाकों में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी में रही। जबकि बवाना, नॉर्थ कैंपस, बुराड़ी समेत 22 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह से दस किलोमीटर प्रतिघंटा रही। मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व दिशाओं से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, बुधवार को हवा दिशा बदलेगी और उत्तर से उत्तर-पूर्व दिशा से हवा चलेगी। जबकि बृहस्पतिवार को हवा उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की दिशा से चलने का अनुमान है।

Delhi air is most polluted in the country AQI crosses 300
जलती पराली - फोटो : संवाद

2.881 फीसदी रही पराली की हिस्सेदारी
आईआईटीएम के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में पराली जलाने की 500 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। ऐसे में दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 2.881 फीसदी रही। वहीं, मंगलवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 6.86 फीसदी रह सकती है। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार वायु प्रदूषण में खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 0.989 फीसदी रहा। जबकि यातायात से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 9.953 फीसदी ही।

विज्ञापन
Delhi air is most polluted in the country AQI crosses 300
दिल्ली में प्रदूषण; 201-300 एक्यूआई खराब वायु गुणवत्ता बताता है - फोटो : AMAR UJALA
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सोमवार को अधिकतम एक्यूआई दर्ज
-शादीपुर---------500
-आरके पुरम-------493
-सोनिया विहार-----457
-मुंडका----------439
-आनंद विहार------431
-अशोक विहार-----420
-जहांगीरपुरी-------400
-नॉर्थ कैंपस-------398
(नोट : यह सभी आंकड़ें सीपीसीबी के मुताबिक)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed