{"_id":"63bce9ec934243733a00cdc7","slug":"delhi-lift-incident-loud-explosion-as-soon-as-lift-fell-employees-working-on-contract","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Lift Incident: अचानक हुआ जोरदार धमाका... दौड़ते हुए नीचे पहुंचे तो दिखा भयावह मंजर, खून में लथपथ थे सभी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Lift Incident: अचानक हुआ जोरदार धमाका... दौड़ते हुए नीचे पहुंचे तो दिखा भयावह मंजर, खून में लथपथ थे सभी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 10 Jan 2023 10:04 AM IST
विज्ञापन
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पान मसाला फैक्टरी में तार टूटने से लिफ्ट गिरी थी। हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। लिफ्ट का मुआयना करने के दौरान पुलिस को पता चला कि लिफ्ट काफी पुरानी व जर्जर हालत में थी। लिफ्ट में सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं थे। कई साल से लिफ्ट की देखरेख नहीं हो रही थी। ऐसे में इस जर्जर लिफ्ट के इस्तेमाल की इजाजत किसने दी थी, इसकी जांच में पुलिस जुटी है। पुलिस ने घटना को लेकर लापरवाही से हुई मौत और गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने फैक्टरी को सील कर दिया है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी मालिक दिल्ली में मौजूद नहीं है। पुलिस ने मालिक को नोटिस जारी कर तफ्तीश में शामिल होने के लिए कहा है। वहीं घटना में घायल सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है।
Trending Videos
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
जांच में पता चला है कि इस इमारत में पांच साल से पान मसाला की फैक्टरी चल रही है। इससे पहले यहां कार का शोरूम था। बताया जा रहा है कि शोरूम रहने के दौरान ही इमारत में लिफ्ट लगाई गई थी। काफी समय से इसकी देखरेख नहीं हो रही थी लेकिन लिफ्ट को बंद करने के बजाय इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
लिफ्ट खराब होने के बावजूद यहां काम करने वाले कर्मचारी इसका इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लिफ्ट के इस्तेमाल को रोका क्यों नहीं गया था और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है।
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
चौथी मंजिल पर सफाई के लिए जा रहे थे कर्मचारी
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आठ कर्मचारी सफाई करने के लिए चौथी मंजिल पर जा रहे थे। चार कर्मचारी सीढ़ी से ऊपर गए, जबकि कुलवंत, दीपक, सन्नी व सूरज लिफ्ट के जरिए चौथी मंजिल पर जा रहे थे। तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट की तार टूट गई। इसके बाद लिफ्ट बेसमेंट में जा गिरी।
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आठ कर्मचारी सफाई करने के लिए चौथी मंजिल पर जा रहे थे। चार कर्मचारी सीढ़ी से ऊपर गए, जबकि कुलवंत, दीपक, सन्नी व सूरज लिफ्ट के जरिए चौथी मंजिल पर जा रहे थे। तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट की तार टूट गई। इसके बाद लिफ्ट बेसमेंट में जा गिरी।
विज्ञापन
Delhi Lift Incident
- फोटो : अमर उजाला
सीढ़ियों से ऊपर जा रहे कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लिफ्ट के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि सभी डर गए और नीचे की ओर भागे। नीचे पहुंचने पर पता चला कि लिफ्ट टूटकर गिरी है। इसके बाद सभी ने शोर मचाया और घायलों को लिफ्ट से निकालने की कोशिश करने लगे।