सब्सक्राइब करें

दिल्ली तुर्कमान गेट में बवाल: पुलिस ने छह और किए गिरफ्तार, अब तक 11 लोग पकड़े; अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 08 Jan 2026 02:33 PM IST
सार

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब तक 11 लोग पकड़ लिए हैं। आज भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। 

विज्ञापन
Delhi Turkman Gate Clash Police arrest six more 11 people apprehended so far anti-encroachment drive continues
दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन के बाद बवाल के बाद मलबा और तैनात सुरक्षाबल - फोटो : एएनआई
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हाल ही में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 6 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी बचे लोगों की तलाश जारी है। यह घटना तब हुई जब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम सात जनवरी को तड़के अवैध निर्माणों को हटाने के लिए पहुंची थी। 


अब तक छह और लोगों को किया गिरफ्तार
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने अफान पुत्र इकबाल, आदिल पुत्र आमिल, शाहनवाज पुत्र मोह वाली, हमजा पुत्र मोह कामिल, अतहर पुत्र नदीम और उबेद पुत्र अब्दुल सुभान को गिरफ्तार किया है। तुर्कमान गेट पर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया, अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बवाल की पृष्ठभूमि और कार्रवाई यह घटना दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई। एमसीडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। 
Trending Videos
Delhi Turkman Gate Clash Police arrest six more 11 people apprehended so far anti-encroachment drive continues
दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन - फोटो : पीटीआई
इस दौरान, स्थानीय लोगों के एक समूह ने कार्रवाई का विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई। विरोध कर रही भीड़ ने एमसीडी अमले और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया, जिसमें एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Turkman Gate Clash Police arrest six more 11 people apprehended so far anti-encroachment drive continues
Delhi Bulldozer action - फोटो : अमर उजाला
गिरफ्तारी और जांच इस बवाल के संबंध में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरू की। प्रारंभिक गिरफ्तारियों के बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त गिरफ्तारियां की हैं। अब तक कुल 11 लोगों को पकड़ा जा चुका है और पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की टीमें इन उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का सहारा ले रही हैं।

 
Delhi Turkman Gate Clash Police arrest six more 11 people apprehended so far anti-encroachment drive continues
दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन - फोटो : पीटीआई
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी 
पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां किए जाने के बावजूद, एमसीडी की टीम ने आज भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी है। यह कार्रवाई अदालत के निर्देशों के अनुसार और सार्वजनिक हित में की जा रही है। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा जब तक कि सभी अवैध निर्माणों को हटाया नहीं जाता। तुर्कमान गेट क्षेत्र में इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
विज्ञापन
Delhi Turkman Gate Clash Police arrest six more 11 people apprehended so far anti-encroachment drive continues
फैज-ए-इलाही में नगर निगम के बुलडोजर एक्शन के बाद तनाव, पुलिस फोर्स के अधिकारी और जवान गश्त करते हुए - फोटो : भूपिंदर सिंह
पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के मुख्य साजिशकर्ताओं और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके। शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और पुलिस को सहयोग करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed