सब्सक्राइब करें

Faridabad Flood: फरीदाबाद में यमुना का रौद्र रूप, डूबे गांव और कई कॉलोनियां, देखें हालात की ताजा तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, छांयसा/फरीदाबाद Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 03 Sep 2025 01:36 PM IST
सार

फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर बढ़ने से भारी तबाही मची हुई है। यमुना के किनारे लगे गांव और कई कॉलोनियां डूब गई हैं। बसंतपुर गांव के डूब क्षेत्र में फंसे लोगों को रेक्सू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम गई है। वहीं मोहना, छायांसा सहित कई गांव बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं।

विज्ञापन
Villages and many colonies submerged due to rising water level of Yamuna in Faridabad photos
फरीदाबाद में यमुना से भारी तबाही - फोटो : अमर उजाला

हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी उफान पर है। इसका सबसे ज्यादा असर यमुना किनारे बसे गांवों पर पड़ रहा है। इनमें मोहना, छायांसा सहित कई गांव बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं। स्थानीय किसानों का कहना है कि उनकी हजारों एकड़ जमीन इस समय पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। खेतों में खड़ी धान और अन्य खरीफ फसलें डूबने लगी हैं, जिससे भारी नुकसान का अंदेशा है। वही यमुना नदी में मरा हुआ गोवंश भी तैरते हुए दिखाई दिया। जिसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि यमुना नदी अपने पूरे उफान पर है।

Trending Videos
Villages and many colonies submerged due to rising water level of Yamuna in Faridabad photos
फरीदाबाद में यमुना नदी का कहर - फोटो : अमर उजाला

वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद के बसंतपुर इलाके में चारों तरफ पानी भरा हुआ है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर मकान डूब गए हैं। लोग तिरपाल लगाकर अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। पानी भरने पर घरों से लोग अपना सामान निकाल कर बाहर ले जा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Villages and many colonies submerged due to rising water level of Yamuna in Faridabad photos
फरीदाबाद में यमुना नदी का कहर - फोटो : अमर उजाला

अरुआ साहूपुरा खादर में स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव का दौरा किया। स्वास्थ्य अधिकारी जरुरत अनुसार स्वास्थ सेवा सुनिश्चित कर रहे हैं। टीम में सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत ने दौरा किया है। 

Villages and many colonies submerged due to rising water level of Yamuna in Faridabad photos
फरीदाबाद में यमुना नदी का कहर - फोटो : अमर उजाला

गांव के बुजुर्ग किसानों समयपाल ने बातचीत में बताया कि हालात 2023 जैसी आपदा की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उस समय भी लगातार पानी छोड़े जाने से गांव डूब की स्थिति में आ गए थे। खेत पूरी तरह खराब हो गए थे और ग्रामीणों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ा था। किसान रोहतास कौशिक ने बताया, “इस बार भी खेतों में इतना पानी भर चुका है कि हमारी मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। पिछले साल की तरह हमें घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ सकता है।
 

विज्ञापन
Villages and many colonies submerged due to rising water level of Yamuna in Faridabad photos
फरीदाबाद में यमुना नदी का कहर - फोटो : अमर उजाला

प्रशासन ने खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को पहले से ही सचेत कर दिया है। गांवों में लाउडस्पीकर से एलान कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की जा रही है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते बाढ़ रोकथाम की पुख्ता तैयारी नहीं की गई। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed