दिल्ली में नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिली है। कुल 170 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के 181 पार्षद चुन कर आए हैं और तीनों नगर निगमों (पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी नगर निगम) में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। बता दें कि पिछले दस सालों से भी बीजेपी ही तीनों नगर निगमों पर काबिज है लेकिन उनके कामकाज को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। यही कारण है कि पार्टी ने चुनाव में किसी भी पार्षद को टिकट नहीं दिया और नए चेहरों को उतार कर खुद ही उनके निकम्मेपन को स्वीकार कर लिया। इस जीत के बाद पार्टी के सामने उन मुश्किलों से मुकाबला करना सबसे बड़ी चुनौती होगी जो अब उन्हें परेशान करने वाली हैं। आइए जानते हैं कि क्या हैं वो चुनौतियां जिनका सामने करने वाले हैं बीजेपी के नए पार्षद...
दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद भी क्या इन 5 चुनौतियों का सामना कर पाएगी बीजेपी
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 28 Apr 2017 03:17 PM IST
विज्ञापन