गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सभी घाटों की सीढ़ियां जलमग्न हो चुकी हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से गंगा घाटों की ओर न जाने की अपील की है। इसके बावजूद कई श्रद्धालु बढ़ते पानी के बीच मंदिर जा रहे हैं। सिंचाई विभाग ड्रेनेज के जेई उमेश कुमार और एक्सनई अनुज तिवारी ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
UP: गंगा का जलस्तर बढ़ा, खादर के खेतों में पहुंचा पानी, किसान चिंतित
अमर उजाला नेटवर्क, अनूपशहर
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 06 Aug 2025 12:34 PM IST
सार
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बिजनौर बैराज से 2 लाख 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी अगले दिन सुबह तक अनूपशहर पहुंच जाएगा। इससे जलस्तर में और वृद्धि होगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से गंगा घाटों की ओर न जाने की अपील की है।
विज्ञापन