सब्सक्राइब करें

ब्रिटिश राजपरिवार : जानें दुनिया के सबसे चर्चित शाही परिवार के अजीब नियम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: रत्नप्रिया रत्नप्रिया Updated Fri, 09 Apr 2021 05:41 PM IST
विज्ञापन
Prince Charles in India, Know weird rules protocols of Queen Elizabeth 2 British Royal Family
ब्रिटिश शाही परिवार
loader
ब्रिटेन के राज परिवार के सबसे उम्रदराज शख्स, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का शुक्रवार, 09 अप्रैल, 2021 को निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। प्रिंस फिलिप को ड्यूक आफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था। वे और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय करीब 73 साल से साथ थे। 
कुछ वक्त पहले प्रिंस फिलिप के बेटे और ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल प्रिंस चार्ल्स भारत के दौरे पर आए थे। 15 नवंबर, 2019 को उनके भारत दौरे का आखिरी दिन था। प्रिंस चार्ल्स दुनिया के सबसे चर्चित ब्रिटेन के शाही परिवार (British Royal Family) से ताल्लुक रखते हैं। महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय, बेटे-बहुओं, पोते, पोतियों के अलावा रानी के करीबी रिश्तेदार इस शाही परिवार के सदस्य हैं।
इस परिवार का नाम आते ही हमें उनका शाही अंदाज नजर आता है, उनकी ठाठबाट दिखती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस शाही परिवार में कई ऐसे अजीब नियम बने हैं, जो हर किसी को मानने पड़ते हैं। ये नियम वर्षों से चले आ रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे ही 30 अजीब नियम और देखें शाही परिवार की तस्वीरें।
Trending Videos
Prince Charles in India, Know weird rules protocols of Queen Elizabeth 2 British Royal Family
रानी एलिजाबेथ-2 - फोटो : birminghammail.co.uk
  • अगर रानी खड़ी होती हैं, तो वहां मौजूद हर शख्स के लिए खड़े होना जरूरी है।
  • अगर आप रानी के साथ टेबल पर खाना खा रहे हैं, तो रानी के आखिरी निवाला खाने के बाद वहां मौजूद कोई भी शख्स खाना नहीं खा सकता।
  • रानी का अभिवादन करते समय शाही परिवार के पुरुष को गर्दन झुकानी होती है। जबकि महिलाओं को थोड़ा झुककर सम्मान देना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Prince Charles in India, Know weird rules protocols of Queen Elizabeth 2 British Royal Family
प्रिंस जॉर्ज के साथ प्रिंस विलियम - फोटो : Social media
परिवार के दो वारिस एक साथ सफर नहीं कर सकते। यानी पिता भी अपने पुत्र के साथ सफर नहीं कर सकता। यह नियम उत्तराधिकारी की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। हालांकि प्रिंस विलियम और केट ने हाल में यह नियम तोड़ते हुए अपने बच्चे के साथ सफर किया। लेकिन बाद में इस पर रोक लग गई।
Prince Charles in India, Know weird rules protocols of Queen Elizabeth 2 British Royal Family
टियारा पहनी हुईं केट - फोटो : Social media
शाही परिवार की सिर्फ विवाहित महिलाएं ही टियारा पहन सकती हैं। शाम 6 बजे के बाद अगर शाही परिवार की विवाहित महिला किसी कार्यक्रम में शामिल हो रही है, तो उन्हें हैट हटाकर टियारा पहनना होता है। यह टियारा लोगों को बताने के लिए है कि वह महिला विवाहित है और कोई पुरुष उससे शादी की आशा न रखे।
विज्ञापन
Prince Charles in India, Know weird rules protocols of Queen Elizabeth 2 British Royal Family
केट मिडल्टन - फोटो : Social media
  • ब्रिटिश शाही परिवार में शेलफिश और लहसुन खाना मना है। शेलफिश इसलिए क्योंकि उससे एलर्जी और फूड प्वायजनिंग का खतरा रहता है। लहसुन प्रतिबंधित है क्योंकि रानी एलिजाबेथ को यह पसंद नहीं है।
  • यहां चाय/कॉफी पीने का भी एक निश्चित तरीका है। कप के हैंडल को पकड़ने के लिए शाही परिवार के सदस्य अपने हाथ के अंगूठे और तर्जनी (Index finger) का इस्तेमाल करते हैं। जबकि मध्यमा (Middle finger) से कप के निचले हिस्से को सपोर्ट देते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed