सब्सक्राइब करें

Parineeti Chopra: प्रियंका चोपड़ा के भाई की सगाई में नहीं शामिल हुईं परिणीति, फैंस ने लगाईं तनाव की अटकलें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Tue, 27 Aug 2024 09:33 AM IST
सार

इस समारोह में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा सहित करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए। हालांकि, चचेरी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नहीं नजर आईं। इसे लेकर फैंस चिंतित हो गए हैं कि परिणीति इस कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुईं। 

विज्ञापन
Amar Singh Chamkila Actress Parineeti Chopra did not attend Priyanka Chopra Brother Engagement fans worried
प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई की तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। प्रियंका ने कार्यक्रम के महत्वपूर्ण क्षणों को कैद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सभी धूमधाम से जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कपल परिवार से आशिर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहा है। 

Trending Videos
Amar Singh Chamkila Actress Parineeti Chopra did not attend Priyanka Chopra Brother Engagement fans worried
प्रियंका चोपड़ा - फोटो : instagram

इस समारोह में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा सहित करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए। हालांकि, चचेरी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नहीं नजर आईं। इसे लेकर फैंस चिंतित हो गए हैं कि परिणीति इस कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुईं। सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि 'परिणीति कहां है?', 'परिणीति क्यों नहीं आ सकी?' और 'क्या परिणीति को इनवाइट नहीं किया गया?'

विज्ञापन
विज्ञापन
Amar Singh Chamkila Actress Parineeti Chopra did not attend Priyanka Chopra Brother Engagement fans worried
राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा के इस कार्यक्रम में शामिल ने होने के चलते यूजर्स इन चचेरे भाई बहनों के बीच संभावित तनाव के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं। वहीं, कई फैंस ने याद करते हुए कहा कि काम के चलते प्रियंका चोपड़ा भी परिणीति की शादी में शामिल नहीं हुई थीं। वहीं, प्रियंका के फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि परिणीति के माता-पिता मौजूद थे और खुश दिखाई दिए, यह दर्शाता है कि कोई झगड़ा नहीं हुआ था।

Amar Singh Chamkila Actress Parineeti Chopra did not attend Priyanka Chopra Brother Engagement fans worried
परिणीति चोपड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम

इसके अलावा कई लोगों का कहना है कि यूके में काम में बिजी होने के चलते परिणीति चोपड़ा के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई हैं। अभिनेत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालने से ये पता चलता है कि वह लंदन में छुट्टी का आनंद ले रही थीं। एक दिन पहले ही परी ने बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी गार्जियस तस्वीरें साझा की थीं।  

विज्ञापन
Amar Singh Chamkila Actress Parineeti Chopra did not attend Priyanka Chopra Brother Engagement fans worried
परिणीति चोपड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम@parineetichopra

परिणीति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। यूके में बिताए गए समय की तस्वीरें वह फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यूके में काम करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में यूके में काम करना चाहती हूं और अवसरों की तलाश करना चाहती हूं। यह कुछ ऐसा है जिसमें मुझे बहुत दिलचस्पी होगी। 

Rekha: जब अमिताभ बच्चन को मिला था सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, रेखा ने जाकर जया बच्चन को लगाया था गले

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed