{"_id":"5b533f434f1c1bb35d8b4998","slug":"amitabh-bachchan-wrote-on-blog-i-give-back-less-than-what-i-receive","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अमिताभ बच्चन को आज भी परेशान करती है ये चीज, दिन-रात होता है उन्हें इसका पछतावा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अमिताभ बच्चन को आज भी परेशान करती है ये चीज, दिन-रात होता है उन्हें इसका पछतावा
बिग बी इन दिनों बुल्गारिया में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान महानायक ने विचार साझा करते हुए कहा कि लोग उन्हें जितना प्यार करते हैं और चाहते हैं, उसके
मुकाबले वह खुद बहुत कम लौटा पाते हैं। अमिताभ ने बुल्गारिया से अपने ब्लॉग पर पोस्ट में लिखा, ‘मेरे समय से अब तक फिल्म निर्माण में काफी बदलाव आया है।
Trending Videos
2 of 4
Amitabh Bachchan
- फोटो : BCCI
इन दिनों प्रोजेक्ट्स पर सैकड़ों यूनिट और क्रू सदस्य काम करते हैं। निर्माण और प्रोडक्शन के दौरान हर छोटी से छोटी चीज को महत्व दिया जाता है। इससे मुझे हैरानी होती है।’ उन्होंने लिखा, ‘मुझे कई बार इस बात से भी अपराध बोध सा महसूस होता है कि यूनिट के लोग मेरी बहुत ज्यादा परवाह और चिंता करते हैं। मुझे लगता है कि जितना प्यार मुझे लोगों से मिलता है, मैं उससे कम लौटा पाता हूं। यह चीज मुझे परेशान करती है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Amitabh Bachchan
उन्होंने लिखा, 'मुझे कई बार अपराधबोध सा महसूस होता है कि यूनिट के लोग मेरी कितनी परवाह और चिंता करते हैं। मुझे सहज महसूस कराने के लिए प्यार व स्नेह के साथ जो सारे प्रयास करते हैं और मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि वर्तमान में मेरी क्या स्थिति है और मैं किस चीज का हकदार हूं, लेकिन जब ये सब ज्यादा बढ़ जाता है, तो मैं असहज महसूस करने लगता हूं।'
4 of 4
brahmastra
गौरतलब है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी है। फिल्म में नागार्जुन एक खास भूमिका में नजर आएंगे। इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2019 को रिलीज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।