{"_id":"67ab7ba9d9685ba7d809771b","slug":"badass-ravi-kumar-box-office-collection-day-5-himesh-reshammiya-prabhu-deva-film-total-earnings-2025-02-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Badass Ravi Kumar: सिनेमाघरों से उतरने की तैयारी कर रही 'बैडएस रवि कुमार', पांचवें दिन की महज इतनी कमाई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Badass Ravi Kumar: सिनेमाघरों से उतरने की तैयारी कर रही 'बैडएस रवि कुमार', पांचवें दिन की महज इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 11 Feb 2025 10:02 PM IST
सार
Badass Ravi Kumar Collection Day 5: हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है। आइए जानते हैं फिल्म का कलेक्शन…
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन अब यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। पहले दिन फिल्म ने अपनी सीन्स और डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरीं। इसके साथ ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई भी की, लेकिन अब गुजरते दिनों के साथ इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।
Trending Videos
2 of 5
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आज की कमाई
'बैडएस रवि कुमार' आज आज सिनेमाघरों में पांचवां दिन था। वहीं, अब मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'बैडएस रवि कुमार' ने पांचवें दिन 40 लाख रुपये की कमाई की, जो बीते दिन यानी सोमवार के कलेक्शन के मुकाबले कम है। फिल्म ने अपने चौथे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : अमर उजाला
फिल्म की कुल कमाई
'बैडएस रवि कुमार' की अब तक की कमाई की बात करें तो अब यह लाखों में सिमटने लगी है। पहले दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये पर अपना खाता खोला था, लेकिन दूसरे दिन से ही इसकी कमाई में गिरावट आ गई थी। वीकएंड पर आम तौर पर फिल्मों की कमाई में उछाल देखा जाता है, लेकिन इसकी कमाई छुट्टी वाले दिन ही लाखों में सिमट गई थी। अब इसका कुल कलेक्शन 7.15 करोड़ रुपये हो चुका है।
4 of 5
बैडएस रवि कुमार, लवयापा
- फोटो : एक्स
'लवयापा' के बराबर पहुंची 'बैडएस रवि कुमार'
'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' का मुकाबला एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ था। पहले दिन 'बैडएस रवि कुमार' जुनैद खान और खुशी कपूर की 'लवयापा' पर भारी पड़ गई थी। 'लवयापा' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, पांचवे दिन की कमाई के अनुसार, आज 'लवयापा' और हिमेश की फिल्म बराबरी पर है। दोनों फिल्मों ने ही आज 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
5 of 5
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : यूट्यूब
‘बैडएस रवि कुमार’ के कलाकार
हिमेश के अलावा, 'बदमाश रवि कुमार' में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं। कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई 'द एक्सपोज' का स्पिन ऑफ है। उस फिल्म में हिमेश ने 60 के दशक के सुपरस्टार रवि कुमार का किरदार निभाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।