{"_id":"5dee14918ebc3e87c11d653c","slug":"actress-waheeda-rehman-on-hyderabad-rape-murder-case-says-life-imprisonment-not-death","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद कांड: दुष्कर्म के आरोपियों पर वहीदा रहमान का बड़ा बयान, कहा,'किसी की जान लेने की अनुमति...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
हैदराबाद कांड: दुष्कर्म के आरोपियों पर वहीदा रहमान का बड़ा बयान, कहा,'किसी की जान लेने की अनुमति...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 09 Dec 2019 03:28 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
वहीदा रहमान
- फोटो : Youtube
Link Copied
बीते महीने हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी और फिर निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पशु चिकित्सक के साथ हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे देश में प्रदर्शन देखने को भी मिले। वहीं इस घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने दुष्कर्म करने वालों की सजा को लेकर बड़ी बात बोली है।
Trending Videos
जघन्य अपराध को कभी भूला नहीं जा सकता
2 of 5
waheeda rehman
- फोटो : file photo
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार वहीदा रहमान ने दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर बात करते हुए कहा कि, 'निजी तौर पर मेरा विचार है कि यह एक जघन्य अपराध होता है। ऐसा अपराधों को कभी भूला नहीं जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें किसी की जान लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हमें दुष्कर्म के आरोपियों को आजीवन जेल की सजा देनी चाहिए।' वहीदा रहमान ने कानूनी प्रक्रिया पर भी बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनता का पैसा बर्बाद
3 of 5
waheeda rehman
- फोटो : file photo
उन्होंने कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि,'जघन्य अपराधों में हमें कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि जब आप उन्हें रंगे हाथों पकड़ चुके होते हैं तो फिर उनके खिलाफ किस तरह का केस दर्ज करना ?अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए किसी कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल करने के बजाय उन्हें सीधा अजीवन जेल की सजा काटने की सजा देनी चाहिए।'
लोगों ने किया पुलिस को धन्यवाद
4 of 5
Waheeda Rehman
- फोटो : social media
आपको बता दें कि हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी और फिर निर्मम हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पीड़िता के परिवार के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों में इसे लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं। आरोपियों की मौत की खबर सुनकर बस में मौजूद छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए थम्स अप दिखाया।
विज्ञापन
चारों आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर तक सुरक्षित रखा
5 of 5
Waheeda Rehman
- फोटो : file photo
तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जरूरी जांच के चलते तेलंगाना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर की रात 8 बजे तक सुरक्षित रखा जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।