बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कंगना संग रिलेशनशिप को लेकर हाल ही में शेखर सुमन के कई बड़े खुलासे के बाद अब वह अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, एक्टिंग में किस्मत आजमाने के बाद अब वह गायकी के क्षेत्र में नाम कमाने की कोशिश में हैं। उनके करियर के दूसरे सिंगल का नाम ''वन्ना बी विद यू'' है।
Adhyayan Suman: गाने को मिल रही तारीफ से गदगद अध्ययन सुमन, बोले- गायकी के लिए पहली बार लोग कर रहे फोन
इस गाने को अभिनेता ने खुद ही गाया और निर्देशित किया है। म्यूजिक गैराज चैनल की ओर से लॉन्च किए गए इस गाने को लोगों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब तक लाखों लोग इस गाने को सुन चुके हैं। गाने के बोल अविनाश चौहान ने लिखे हैं। वहीं, इसे हर्षित चौहान ने कंपोज किया है।
TMKOC: असित मोदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी सुनना चाहती हैं जेनिफर, बोलीं- आत्मसम्मान की लड़ाई है यह
सॉन्ग लॉन्च के दौरान गाने को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर बात करते हुए अध्ययन ने कहा, "मुझे गाने पर हिट की संख्या के बारे में नहीं पता, लेकिन ऐसा मेरे साथ पहली बार हो रहा है कि इंडस्ट्री के लोग मुझे अभिनय के लिए नहीं बल्कि गाना गाने के लिए कॉल रहे हैं। इस तरह की सराहना अद्भुत है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक गायक के रूप में मेरा काम ठीक-ठाक है, लेकिन इसके संगीतकार और अन्य कलाकार अद्भुत हैं।"
The Kapil Sharma Show: 'शादीशुदा मर्द पर्स में छिपाकर देखते थे फोटो', कपिल की बात सुन शर्म से लाल हुईं मंदाकिन
बता दें कि अध्ययन ने पांच साल पहले गायक के रूप में अपना पहला गाना 'सारेयां नू चढ़या' रिलीज किया था। यह गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इसके अलावा वह डिजिटल पर भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। बॉबी देओल अभिनीत आश्रम में वह नजर आ चुके हैं।
Kacchey Limbu: 'कच्चे लिंबू' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, सपनों की उड़ान भरती नजर आईं राधिका मदान
अध्ययन को आखिरी बार फिल्म 'चुप - रिवेंज ऑफ एन आर्टिस्ट' में देखा गया था, जिसमें दलकीर सलमान, सनी देओल, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी थी।
The Kapil Sharma Show: 'शादीशुदा मर्द पर्स में छिपाकर देखते थे फोटो', कपिल की बात सुन शर्म से लाल हुईं मंदाकिन