प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज कर दिया गया है। नवरात्रि के मौके और 2 अक्टूबर को 'आदिपुरुष' का ग्रैंड इवेंट आयोजित हुआ। राम नगरी अयोध्या में 50 फीट लंबा पोस्टर और 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च हुआ। इसकी धूम सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। प्रभास के साथ उनकी पूरी टीम अयोध्या पहुंची और इस भव्य इवेंट का हिस्सा रही। वहीं इस मौके पर आदिपुरुष की टीम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए।
Ramlala Pictures: रामलला के दर्शन करने पहुंची 'आदिपुरुष' की टीम, प्रसाद में लाई ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें
ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले प्रभास, कृति सेनन और ओम राउत समेत उनकी पूरी आदिपुरुष टीम अयोध्या पहुंची और इस दौरान सभी ने रामलला के दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया। सभी ने तस्वीरें भी खिंचवाईं। मेकर्स ने 'आदिपुरुष' का फर्स्ट लुक पहले ही दिखा दिया था, मगर इस बार का धमाकेदार टीजर का सरप्राइज दिया है। प्रभास का शानदार अवतार भी काफी आकर्षक है।
Adipurush Teaser Released: 'आदिपुरुष' ने अयोध्या में लिया अवतार, अधर्म का विध्वंस करने आ गए हैं प्रभास
सरयू नदी के बीचों-बीच खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पानी से पोस्टर निकलता हुआ ऊपर आया और फिर आदिपुरुष का धमाकेदार अवतार देखने को मिला। बता दें कि फिल्म के टीजर को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। 1 मिनट 45 सेकंड के इस टीजर में फिल्म के लगभग लीड स्टार्स की पहली झलक देखने को मिली है। ये फिल्म दुनियाभर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर अगले साल यानि 2023 में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है।
आदिपुरुष एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म है, जिसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में हैं, कृति सीता बनी हैं, सनी लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है, जो अब तक तान्हा जी और सिटी ऑफ गोल्ड जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।