{"_id":"5d6e96cd8ebc3e01320281ad","slug":"adnan-sami-son-azaan-khan-calling-pakistan-his-home-and-said-my-father-live-in-india-is-his-choose","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अदनान सामी के बेटे पाकिस्तान में रहने पर महसूस करते हैं गर्व, पिता के भारत प्रेम को लेकर कहा ये","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अदनान सामी के बेटे पाकिस्तान में रहने पर महसूस करते हैं गर्व, पिता के भारत प्रेम को लेकर कहा ये
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Wed, 04 Sep 2019 12:12 PM IST
गायक अदनान सामी के पास भारत की नागरिकता है। वह मूल रूप से पाकिस्तान से हैं। वहीं बहुत बार अदनान सामी को पाकिस्तान की आलोचना करते हुए भी देखा गया है, लेकिन उनके बेटे अजान खान पिता की बातों से सहमत नहीं हैं। साथ ही अजान खान का मानना है कि उनका असली देश पाकिस्तान है और वह वहीं के रहने वाले हैं। अदनान सामी के पास भारतीय नागरिकता है तो वहीं उनके बेटे अजान अभी भी पाकिस्तान में ही रहते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Azaan Sami Khan
- फोटो : file photo
अजान खान ने हाल ही में बीबीसी को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे उनकी निजी जिंदगी और नागरिकता को लेकर कई सवाल पूछे गए। अजान खान ने पिता अदनान की नागरिकता पर बात करते हुए कहा- 'इस बारे में मैंने अपने पिता से अभी तक बात नहीं की, इसके पीछे की वजह मेरे पिता ही हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार और उनका सम्मान करता हूं। ये उनका फैसला हो सकता है कि उन्हें कौन से देश में कहां रहना है और किसको अपना घर बताना है। मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा फैसला है कि मैं पाकिस्तान में ही काम करूंगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अजान सामी
- फोटो : file photo
अजान खान ने आगे कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी का काफी समय भारत में बिताया है, लेकिन मैं गर्व से पाकिस्तान को अपना घर मानता हूं। भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन पाकिस्तान ही मेरा घर है क्योंकि यहां रहते हुए मैं बड़ा हुआ और पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री मेरे परिवार जैसा है। यहां मेरे पास ढेर सारी उम्मीदें और आकांक्षाए हैं जिसे में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अपना छोटा सा योगदान बता सकता हूं, यहीं वजह है कि इसे मैं अपना परिवार कहता हूं।'
4 of 5
Adnan Sami
- फोटो : Social Media
भारत-पाकिस्तान और कश्मीर मुद्दे को लेकर अजान खान से उनके पिता अदनान सामी का नजरिया भी पूछा गया। इस पर अजान खान ने कहा है कि उनके और अदनान के विचार इस विषय पर बिल्कुल अलग हैं। इसके अलावा अजान खान ने पिता अदनान को लेकर और भी कई बातें कीं। गौरतलब है कि अजान अदनान सामी की पहली पत्नी जेबा बख्तियार के बेटे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
adnan sami
- फोटो : social media
आपको बता दें कि अदनान सामी हाल ही में भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ करते हुए पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और अदनान सामी में सोशल मीडिया पर बहस हो गई। अदनान सामी ने ट्विटर पर विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ करते हुए लिखा- 'हां वहीं (कमांडर अभिनंदन) जिन्होंने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान गिराया, चाय पी और वापस आए, उन्हें वीर चक्र भी मिला।' अदनान सामी के इस ट्वीट से पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन भड़क गए और सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करने लगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।