रानू मंडल (Ranu Mondal) बीते 10 साल से गरीबी की जिंदगी गुजार रही थीं। स्टेशन पर गाना गाकर वह गुजारा करती थीं। तभी किसी ने रानू का गाना गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और वह रातोंरात स्टार बन गईं। रानू के मशहूर होते ही उनकी बेटी की एक तस्वीर भी सामने आई थी। इस तस्वीर के वायरल होते ही ऐसी खबरें आईं कि रानू की बेटी उनसे 10 साल बाद मिलने पहुंची। इसके बाद रानू की बेटी को ट्रोल किया गया। वहीं अब रानू की बेटी सामने आईं और उन्होंने रानू की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले।
रानू मंडल के स्टार बनते ही बदले बेटी के तेवर, मां के पहले पति के बारे में नया खुलासा, 'जिंदा हैं वो'
एक इंटरव्यू में रानू की बेटी एलिजाबेथ ने कई बातें कही। रानू मंडल की बेटी का नाम एलिजाबेथ है। एलिजाबेथ ने कहा- 'मुझे नहीं पता था मेरी मां रेलवे स्टेशन पर गाती थी। मैं उनसे ज्यादा मिल नहीं पाती थीं। मैं कुछ दिन पहले कोलकाता से धर्मतला गई थी। वहां मैंने मां को एक बस स्टैंड पर बैठे देखा। मैं तुरंत उनके पास गई और उन्हें 200 रुपये देकर घर जाने को कहा।'
एलिजाबेथ जब मां रानू मंडल के मशहूर होते ही उनसे मिलने गई तो उनकी बहुत आलोचना हुई। इस पर एलिजाबेथ ने कहा- 'मां के चारों बच्चों में से मैं ही थी जो उनका ख्याल रखती थी। मैं उन्हें अंकल के अकाउंट से 500 रुपये भेज दिया करती थी। मेरा तलाक हो गया है और मैं सूरी में किराने की छोटी सी दुकान चलाती हूं। अपने 4 साल के बच्चे का भी ध्यान रख रही हूं।'
एलिजाबेथ ने कहा- 'मैंने कई बार कोशिश की मां मेरे साथ रहें लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया। अब जनता मेरे ऊपर आरोप लगा रही है। मैं कहा जाऊं।' रानू की बेटी ने कहा- 'मां ने दो शादियां की थी। दो शादियों से उनके चार बच्चे हैं। रानू के पहले पति मेरे पिता थे। कुछ साल पहले ही उनका देहांत हुआ है। दूसरी शादी से जो बच्चे हैं वह शायद मुंबई में ही रहते हैं। उनका दूसरा पति अभी जिंदा है।'
आपको बता दें, रानू मंडल ने अपना तीसरा गाना रिकॉर्ड कर लिया है। इस तीसरे गाने का वीडियो हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस नए गाने में सबसे खास बात है रानू का अंदाज। इस बार रानू ज्यादा आत्मविश्वास के साथ गाती नजर आ रही हैं। ये गाना 13 साल पहले यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म '36 चाइना टाउन' के गाने 'आशिकी में तेरी' का रीमेक है।
यह भी पढ़ें:- रानू मंडल ने लता मंगेशकर के साथ रिकॉर्ड किया गाना, जानें क्या है इस खबर और वायरल तस्वीर का सच?