{"_id":"5d6e54f08ebc3e0149508259","slug":"siddharth-chopra-spotted-with-neelam-upadhyaya-at-ambani-ganesh-chaturthi-party","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रियंका चोपड़ा के भाई के साथ दिखी ये मिस्ट्री गर्ल कौन? अंबानी की पार्टी में सामने आकर चौंकाया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
प्रियंका चोपड़ा के भाई के साथ दिखी ये मिस्ट्री गर्ल कौन? अंबानी की पार्टी में सामने आकर चौंकाया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Wed, 04 Sep 2019 12:06 PM IST
विज्ञापन
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : Social Media
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ का रोका इसी साल इशिता कुमार के साथ हुआ था। अप्रैल में दोनों की शादी होने वाली थी। भाई की शादी में शामिल होने के लिए ही प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से भारत आई थीं। शादी के कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन फिर किसी वजह से इनकी सगाई टूट गई। अब सगाई टूटने के 5 महीने बाद सिद्धार्थ चोपड़ा को मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है।
Trending Videos
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : social media
ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि तेलुगू एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय हैं। नीलम और सिद्धार्थ सोमवार को मुंकेश अंबानी के घर गणपति पूजा में साथ पहुंचे थे। जहां से दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं। इतना ही नहीं इस खास मौके पर दोनों ने सेम कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। सिद्धार्थ ने डार्क ब्लू और क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहना था, वहीं नीलम ने भी डार्क ब्लू कलर की गाउन पहन रखी थी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीलम उपाध्याय
- फोटो : social media
सगाई टूटने के कुछ महीने बाद ही तेलुगू एक्ट्रेस के साथ नजर आना उन्हें फिर से सुर्खियों में ला सकता है। बता दें नीलम अभी 25 साल की हैं। नीलम गुजरात से हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तेलुगू फिल्म "मि.7" से की थी। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। नीलम ने 3, 4 ही फिल्में की हैं।
Priyanka Chopra , Siddharth and Ishittaa
- फोटो : file photo
बता दें उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि प्रियंका की होने वाली भाभी की सर्जरी होनी है। सर्जरी शादी से पहले ही होनी है। ऐसे में शादी की डेट तक उनका ठीक हो पाना मुश्किल है। इस वजह से शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। इस बीच प्रियंका चोपड़ा और उनके भाई सिद्धार्थ ने इशिता को अनफॉलो भी कर दिया था।
विज्ञापन
Priyanka Chopra , Siddharth and Ishittaa
- फोटो : file photo
प्रियंका चोपड़ा के भाई की सगाई टूटने की खबर को मधु चोपड़ा ने कंफर्म किया था। उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी सहमति से शादी ना करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी साल 2014 में सिद्धार्थ की शादी टूट चुकी है। उस समय सिद्धार्थ, कनिका माथुर से शादी करने वाले थे। दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया था लेकिन शादी नहीं हो सकी।