बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में चल रही हैं। अभिनेत्री आए दिन मीडिया में स्पॉट होती रहती हैं। आलिया को पिछले दिनों अपनी मां सोना राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया है। अब आलिया ने खुलासा किया है कि आखिर वह अपने परिवार संग क्या कर रही थी।
Alia Bhatt: रानी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट
पिछले दिनों रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने दर्शकों की खूब तारीफ बटोरी थी। फिल्म में रानी के अभिनय की ऑडियंस ने सराहना की थी। अब इसी क्रम में आलिया भट्ट भी रानी के अभिनय की मुरीद हो गई हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों में पुल बांध दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आलिया ने रानी की तारीफ में क्या लिखा है।
Raveena Tandon: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रवीना टंडन की अदाकारी की हैं मुरीद, देख चुकी हैं सारी फिल्में
आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की तारीफ करते हुए लिखा, "शनिवार की रात मेरी माँ और बहन के साथ आँसुओं में बीता, जब हमने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री शानदार रानी मुखर्जी को देखा । 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' दर्शकों को दिखाने और बताने के लिए एक महत्वपूर्ण कहानी है। मेरे लिए विशेष रूप से एक नई माँ के लिए यह बहुत मुश्किल था और घर के बेहद करीब था।"
Malaika Arora: रितेश सिधवानी ने पत्नी की जगह गलती से पकड़ा मलाइका का हाथ, एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
आलिया ने आगे लिखा, ‘आपके जैसा कोई नहीं है। आपने मुझे ट्रांस फिक्स किया था। आपके प्यार ने ही मुझे इस फिल्म को देखने पर मजबूर किया है। इस बेहद शानदार फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई। लोगों का रिएक्शन कुछ भी हो, लेकिन मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। आपके शानदार अभिनय ने फिल्म में पूरी तरह जान डाल दी है। एक बार फिर सभी को बधाई।’
आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस करण जौहर की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी इस फिल्म में रणवीर सिंह उनके अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा एक्ट्रेस डायरेक्टर फरहान अख्तर की अगली फिल्म 'जी ले जरा' भी कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।