{"_id":"5c67887fbdec224dce166f78","slug":"alia-bhatt-revealed-that-she-meet-siddharth-malhotra-after-break-up-with-him","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ब्रेकअप के बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड के इस झूठ की आलिया ने खोली पोल, बोलीं- 'अलग होने के बाद भी हम...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ब्रेकअप के बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड के इस झूठ की आलिया ने खोली पोल, बोलीं- 'अलग होने के बाद भी हम...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Sat, 16 Feb 2019 09:26 AM IST
विज्ञापन
siddharth malhotra alia bhatt
- फोटो : file photo
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट इन दिनों एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन रणबीर से पहले वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर चुकी हैं। हाल ही में आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आलिया और अपने रिश्ते को लेकर बड़ी बात बोली है।
Trending Videos
siddharth malhotra
- फोटो : file photo
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि आलिया भट्ट से ब्रेकअप के बाद वह कभी भी उनसे नहीं मिले। उन्होंने कहा- 'पिछले साल ब्रेकअप के बाद मैं और आलिया कभी नहीं मिले।' वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस बयान की अभिनेत्री ने पोल खोल दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
alia bhatt
- फोटो : file photo
'गली ब्वॉय' एक्ट्रेस ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वह और सिद्धार्थ ब्रेकअप के बाद मिल चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के कॉफी विद करण वाले एपिसोड का हवाला देते हुए आलिया भट्ट ने कहा- 'मैंने हाल ही में कॉफी विद करण का एपिसोड देखा। सच कहूं तो मैं और सिड मिल चुके हैं। एक एपिसोड को शूट करने के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी। यह हमारी बहुत सामन्य की मुलाकात थी।'
siddharth malhotra
- फोटो : file photo
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धार्थ और आलिया भट्ट की मुलाकात हो चुकी हैं। यह दोनों पिछले महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बॉलीवुड प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात में भी शामिल थे। जिसमें इन दोनों के अलावा बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी नजर आए थे।
विज्ञापन
gully boy
- फोटो : twitter
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की चर्चा इन दोनों की पहली फिल्म 'स्टूडेट्स ऑफ द ईयर' के समय से रही थी। इसके बाद दोनों के बीच पिछले साल ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिली। बात करें आलिया की फिल्म 'गली ब्वॉय' की तो यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म एक्टर रणवीर सिंह उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं।