जया बच्चन संग दुर्गा पंडाल पहुंचे अमिताभ, अक्षय ने शेयर किया 'शैतान...' गाने का टीजर, पांच खबरें
सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल कप्तान को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सैफ ने एक नागा साधू का रोल प्ले किया है जो अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए निकला है। दरअसल नागा साधू 5000 सालों से सिर पर कपड़ा बांधते आ रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म के कुछ सीन में सैफ अली खान को सिर पर कपड़ा बांधे दिखाया गया है। ट्रेलर में सैफ अली खान का अपीरियंस काफी दमदार है। इरॉस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोड्क्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर 'हाउसफुल 4' के गाने 'शैतान का साला' की एक झलक शेयर की है। साथी ही ये भी बताया है कि ये गाना कल रिलीज होगा। अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'शैतान का साला और रावण ने है पाला, क्या आप उससे मिलने के लिए तैयार है?''बता दें हाउसफुल 4 (Housefull 4)' एक कॉमेडी फिल्म है। हाल ही में इस फिल्म का नया गाना 'एक चुम्मा' सॉन्ग रिलीज हुआ था, जो खूब पसंद किया गया।
Shaitan ka saala aur raavan ne hai paala,kya aap ussey milne ke liye tayyar hai? #ShaitanKaSaala,song out tomorrow! https://t.co/mpw6CwpzP8#SajidNadiadwala @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @TSeries
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 6, 2019
बिजनेस ऑफ फैशन के टॉप 500 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में शामिल एक मात्र भारतीय दीपिका पादुकोण हैं। वेबसाइट ने दीपिका के लिए लिखा- दीपिका पादुकोण एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और निर्माता हैं। यही नहीं वह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी हैं। दीपिका भारत की सबसे मशहूर शख़्सियतों में से एक हैं। बता दें यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हर साल 'बिजनेस ऑफ फैशन' 500 की लिस्ट (BoF 500 list) जारी करता है, जिसमें दुनिया भर के फैशनिस्टाज का जिक्र होता है।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गाने के अलावा टिकटॉक वीडियो (Tiktok Video) के लिए बहुत मशहूर है। हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना 'वाह वई वाह' रिलीज हुआ है। अब इसी गाने पर नेहा कक्कड़ और सुक्खी म्यूजिकल डॉक्टर्स का डांस वीडियो भी जबरदस्त तरीके से धूम मचा रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
A post shared by Sukhe Muzical Doctorz (ਡੌਕਟਰਜ) (@sukhemuziicaldoctorz) on