सब्सक्राइब करें

Actors Kissing Scene: पर्दे पर किया किस तो बीवी से मांगनी पड़ी थी माफी, इस अभिनेता की तो शादी टूटने से बची

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Fri, 19 Aug 2022 01:44 AM IST
सार


 

विज्ञापन
ayushmann khurrana to shahrukh khan actors whose wives got angry over their kissing scenes in movies
अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना - फोटो : सोशल मीडिया
loader
हिंदी फिल्मों में किसी हीरो या हिरोइन का किसिंग या बोल्ड सीन देना आज भी उतना ही चर्चा में रहता है, जितना कि पहले कभी हुआ करता था। हालांकि ओटीटी पर तो ऐसे कंटेट की भरमार है। इंटीमेट और बोल्ड सीन के नाम पर ओटीटी में आपको खूब फिल्में और सीरीज मिल जाएंगी। ऐसे में कई हीरो-हीरोइन इस तरह से सीन करने से मना नहीं करते हैं, तो वहीं कई अभिनेता ऐसे भी हैं जिनको शादीशुदा होने के बाद किसिंग सीन करना बहुत भारी पड़ गया था, कई सितारों की तो शादी टूटने से बची थी। तो चलिए आज हम आपको उन अभिनेताओं से रूबरू कराते हैं।
Trending Videos
ayushmann khurrana to shahrukh khan actors whose wives got angry over their kissing scenes in movies
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप - फोटो : Instagram
आयुष्मान खुराना
ये बात तब की है जब आयुष्मान की फिल्म विकी डोनर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान का एक किसिंग सीन है। अभिनेता ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी इस फिल्म को आयुष्मान का हाथ पकड़कर देख रही थीं, लेकिन जैसे ही ये सीन आया उन्होंने अपना हाथ छुड़ा लिया। इसके अलावा एक बार किसी अन्य फिल्म में भी आयुष्मान का किसिंग सीन था। पहले तो उनकी पत्नी ताहिरा ने डायरेक्टर से कहा कि उनको इस सीन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन किसिंग सीन खत्म होने के बाद वह नाराज होकर वहां से चली गईं। ऐसे में अब जब भी कभी आयुष्मान खुराना की फिल्म में किसिंग सीन होता है तो वह हमेशा इसके लिए मना कर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ayushmann khurrana to shahrukh khan actors whose wives got angry over their kissing scenes in movies
अजय देवगन-काजोल - फोटो : सोशल मीडिया
अजय देवगन
फिल्म शिवाय में अजय देवगन ने किसी अभिनेत्री के साथ पहली बार पर्दे पर किसिंग सीन फिल्माया था। काजोल को जब इस बारे में पता चला तो वह भड़क गई थीं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि उस वक्त उन्हें फिल्म दिलवाले की गन याद आ गई थी। उनका मन किया था कि वह अजय को वहीं शूट कर दें। क्योंकि अजय देवगन ने काजोल से छिपकर ये सीन किया था। हालांकि बाद में अपनी पत्नी को मनाने के लिए उनको हाथ जोड़कर माफी भी मांगनी पड़ी थी।
ayushmann khurrana to shahrukh khan actors whose wives got angry over their kissing scenes in movies
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना - फोटो : Social Media
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने जब शिल्पा शेट्टी के साथ धड़कन फिल्म की थी, उस समय ट्विंकल खन्ना से उनकी सगाई हो चुकी थी। ट्विंकल खन्ना को जब इस बात का पता चला कि धड़कन में अक्षय और शिल्पा का किसिंग सीन है, तो वह काफी नाराज हो गईं और दोनों के बीच खूब हंगामा हुआ था। दरअसल ट्विंकल से पहले अक्षय शिल्पा को डेट करते थे। इसके बाद से तो अक्षय कुमार ने पर्दे पर किसिंग सीन करने से बिल्कुल तौबा कर लिया।
विज्ञापन
ayushmann khurrana to shahrukh khan actors whose wives got angry over their kissing scenes in movies
शाहरुख खान और गौरी खान - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
शाहरुख खान
शाहरुख खान को भले ही बॉलीवुड का किंग कहा जाता हो, लेकिन घर की किंग गौरी खान ही हैं। यही वजह है कि शाहरुख ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में 'नो किसिंग' पॉलिसी शामिल की हुई है। शाहरुख ने बस यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' के लिए यह पॉलिसी तोड़ी थी। उस फिल्म में उन्होंने कटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन किया था। इसके बाद उन्होंने बताया था कि वह सबके सामने रोमांटिक सीन करने में सहज महसूस नहीं करते हैं, यहां तक कि वह गौरी के सामने भी ऐसे सीन करने से बचते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed