सब्सक्राइब करें

Color Discrimination: बॉलीवुड में रंगभेद के शिकार हुए ये फिल्मी सितारे, एक ने तो इंडस्ट्री ही छोड़ देनी चाही

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Tue, 15 Nov 2022 08:05 AM IST
विज्ञापन
Bollywood stars victims of Color Discrimination in industry Mithun priyanka rekha ajay bipasha nawazuddin
मिथुन चक्रवर्ती, अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा के कल्ट स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके त्वचा के रंग की वजह से हिंदी सिनेमा में उन्हें कई बार अपमानित करने की कोशिश की गई। अपनी आत्मकथा से बार बार इंकार करने की भी उनकी यही वजह रही है। मिथुन का जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा है और वह नहीं चाहते कि कोई भी उन यादों से गुजरे और उनके संघर्ष के दिनों को देखे। अपनी पहली ही फिल्म 'मृगया' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद भी उनका संघर्ष कम नहीं हुआ था और उनके सांवले रंग को लेकर अक्सर उन पर खूब तंज कसे गए। आइए आपको बताते हैं कुछ और ऐसे सितारों के बारे में जिन्हें हिंदी सिनेमा में और निजी जीवन में अपनी त्वचा के रंग को लेकर बार बार अपमानित होना पड़ा।



 

Trending Videos
Bollywood stars victims of Color Discrimination in industry Mithun priyanka rekha ajay bipasha nawazuddin
रेखा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

रेखा 
अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो उन्हें ‘काली कलूटी’ कहकर तिरस्कृत किया जाता था। करियर के शुरुआती दौर में रेखा काफी भरे पूरे शरीर की थीं और उनकी त्वचा का रंग भी आज जैसा साफ नहीं था। इस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लेकिन, बाद में रेखा ने ऐसा मेकओवर किया कि उनको देखने वाले दंग रह गए और आलोचकों के मुंह पर ताले पड़ गए। साल 1970 में आई रेखा की पहली हिंदी फिल्म 'सावन भादों' उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट फिल्म साबित हुई।

इसे भी पढ़ें- Bollywood Stars: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला सिक्का तो इन सितारों ने घटा दी फीस, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood stars victims of Color Discrimination in industry Mithun priyanka rekha ajay bipasha nawazuddin
अजय देवगन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अजय देवगन
अजय देवगन जब बॉलीवुड में  एंट्री कर रहे थे तब लोग उनके सांवलेपन का खूब  मजाक उड़ाया करते थे। इनके सावले रंग की वजह से एक समय ऐसा भी था कि जब अजय देवगन अपनी इस इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे। लेकिन, बतौर अपनी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' के बाद उन्होंने लोगों की सोच बदल दी। अजय देवगन कहते हैं, ‘अगर आपका काम अच्छा है और आपकी पर्सनैलिटी लोगों को नजर आती है। पर्सनैलिटी लुक वाइज नहीं होती है, इसमें शामिल होता है कि आप खुद को किस तरह रखते हैं और आप किस तरह के हैं।’

Bollywood stars victims of Color Discrimination in industry Mithun priyanka rekha ajay bipasha nawazuddin
नंदिता दास - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नंदिता दास 
अपने सशक्त अभिनय  के लिए पहचानी जाने वाली नंदिता दास कई बार अपने सांवले रंग को लेकर रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि रंगभेद को बढ़ावा देने में बॉलीवुड के गानों का भरपूर योगदान है। अक्सर गानों के बोल गोरे रंग की ओर ही इशारा करते हैं। गानों में कलाइयां हमेशा गोरी ही रही हैं। गोरा रंग काला न पड़ जाए, गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर, गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा जैसे गीतों से लेकर चिट्टियां कलाइयां वे तक ऐसे कई गीत हैं, जिसे सुनकर लोगों के जेहन में खूबसूरती की परिभाषा केवल गोरा रंग होकर रह गई है।

विज्ञापन
Bollywood stars victims of Color Discrimination in industry Mithun priyanka rekha ajay bipasha nawazuddin
बिपाशा बसु - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बिपाशा बसु 
सांवले रंग को लेकर बिपाशा बसु को शुरू से ही टारगेट किया गया, लेकिन वह अपने सांवले रंग की वजह से स्टार बनी। वह कहती है, 'जब कोलकाता में पहली बार सुपर मॉडल का कॉन्टेस्ट जीता और न्यूज पेपर में छपा कि कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर, तो मैं हैरान रह गई कि सांवला रंग मेरी विशेषता कैसे हो सकती है? जब मैंने मॉडलिंग में करियर की शुरुआत की, तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे सांवले रंग को काफी पसंद किया जा रहा है और मुझे ज्यादा काम और अटेंशन मिली। जब मेरी पहली फिल्म 'अजनबी' आई और लोगों ने पसंद किया तब समझ में आया कि रंग रूप कोई मायने नहीं रखता है। आज भी मुझे याद है जब लोग मुझे मोटी और काली कहकर चिढ़ाते थे, तब बड़ी चिढ़ होती थी।' 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed