कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने के बाद से हर तरफ इसकी ही चर्चाएं हो रही हैं। इस समय हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाएं कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कहर बरपा रही हैं। कोरोना के बाद सब नॉर्मल होने के बाद पूरे दो साल बाद कान के रेड कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। हमारे बॉलीवुड सेलेब्स इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस फेस्टिवल के नौवें दिन बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, हिना खान, हेली शाह और उर्वशी रौतेला का दिलकश अंदाज देखने को मिला। उनके नए लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं।
Cannes Photos Of The Day: ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कान में बिखेरा जलवा, यहां देखिए तस्वीरें
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण इन दिनों कान के 75वें संस्करण में जलवे बिखेर रही हैं। कान से सामने आए इस नए लुक में दीपिका पादुकोण ब्लैक और गोल्डन कलर के लॉन्ग फिश कट गाउन में नजर आ रही हैं। इस गाउन में उनका बेहद ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है। उनकी ड्रेस में सबसे आकर्षित करने वाली चीज उसकी स्लीव्स थी, जो शिमरी पफ से बनी हुई थी।
उर्वशी रौतेला
कान फिल्म फेस्टिवल में लगातार अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको प्रभावित करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर वॉक करके सबको हैरान कर दिया। परियों जैसे वाइट गाउन के साथ कान में डेब्यू करने के बाद उवर्शी ने नौवें दिन, एक बार फिर वाइट ड्रेस पहनकर सबका दिल चुरा लिया। अभिनेत्री वाइट गाउन पहने नजर आई, जिसमें ऊपर की तरफ नेट की डीटेलिंग थी। इस लुक को और एलीगेंट बनाने के लिए उर्वशी ने कानों में डायमंड के इयररिंग्स पहने हुए थे। इस ड्रेस में उर्वशी बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीं।
हेली शाह
अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए तारीफें बटोर चुकी हेली शाह ने फेस्टिवल ने नौवें दिन बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना। हेली ने लॉन्ग ब्लैक गाउन पहना, जिसमें ऊपर की तरफ स्टोन्स का वर्क हुआ था। अभिनेत्री ने अपने लुक को डायमंड इयरिंग्स के और मेसी बन के साथ कंप्लीट किया। हमेशा की तरह हेली इस ड्रेस में भी खूबसूरत लग रही थीं।
हिना खान
कान फिल्म फेस्टिवल में अपने सातवें लुक के साथ टीवी अभिनेत्री हिना खान ने एक बार फिर साबित कर दिया की वह किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। हिना खान बालेस्त्रा का डिजाइन किया हुआ ब्लू आउटफिट पहने दिखाई दीं। यह एक जंपसूट था, जिसपर उन्होंने सेम कलर की ही कोट पहना हुआ था। ब्लैक पेंसिल हील बूट्स, ब्लैक फंकी सनग्लासेज और हाई हेयरबन के साथ हिना खान ने अपने लुक को कंप्लीट किया। उनका इस ग्लैमरस अंदाज देख सभी की आंखें उनपर टिक गई थीं।