दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों बढ़ चढ़कर मतदान किया। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ नजर आई। इस दौरान फिल्म और टीवी जगत के सितारे भी अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करने दिल्ली पहुंचे। चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से स्टार्स ने मतदान किया।
दिल्ली में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने किया मतदान, बिग बॉस फेम ने भी डाला वोट
अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू भी वोट डालने दिल्ली पहुंचीं। तापसी ने अपने माता-पिता और बहन के साथ वोट डाला और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की। तापसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है। क्या आपने भी वोट डाला?'
‘Pannu Parivaar’ has voted.
Have you ?#VoteDelhi #EveryVoteCounts pic.twitter.com/LdynINfI0P
तापसी के अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी वोट डालने दिल्ली पहुंचीं। वोट डालने के बाद काफी वो खुश नजर आईं। स्वरा ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अपना काम कर दिया। आपने किया कि नहीं। इस साल तो मेरी ये दूसरी उंगली वाली तस्वीर है जो आपको प्रेरित करने के लिए मददगार साबित होगी।'
Done my deed #Delhi #DelhiElections2020 How about you??? 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
P.S. RW Twitter - here’s another ‘ungli’ photo to help you get by this year! 🙏🏿🌷 pic.twitter.com/EJcHVHRAvx
अभिनेता जीशान अयूब भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने दिल्ली पहुंचे। वोट देने के बाद जीशान ट्विटर पर तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- मेरी नागरिकता का असली सबूत!! The real proof of my citizenship!!!
मेरी नागरिकता का असली सबूत!!
The real proof of my citizenship!!! pic.twitter.com/2arRLBYDkM
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली बग्गा ने वोट दिया। मतदान के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली कृपया बुद्धिमानी से मतदान करें। बुद्धिमानी से चुने।'
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial) on