उत्तर-पूर्वी दिल्ली ने हुई हिंसा की राजनेताओं के अलावा फिल्मी सितारे भी काफी आलोचना कर रहे हैं। मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप फिल्मों के अलावा सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। दिल्ली में हुई इस हिंसा पर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना की है। उन्होंने केजरीवाल को आमित शाह द्वारा खरीदा और जमीर बेचा हुआ बताया है।
दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल पर अनुराग कश्यप का निशाना, कहा- 'आमित शाह ने खरीद लिया है या...'
अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आलोचना। ट्विटर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, 'यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था न? अभी कहां हैं अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या आमित शाह ने खरीद लिया है आपको या खुद ही अपना जमीर बेच खाए हो?'
कई सोशल मीडिया यूजर्स और अनुराग कश्यप के फैंस उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अनुपाग कश्यप के अलावा अन्य फिल्मी सितारों ने भी दिल्ली में हुई हिंसा के आलोचना की है। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी दिल्ली में हुई इस हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा है।
यह @AamAadmiParty ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहाँ है @ArvindKejriwal और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या @AmitShah ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो।
जावेद अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना के बारे में लिखा, 'दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। एक माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें औसत दिल्लीवासियों को यह समझाया जा रहा है कि यह सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने 'आखिरी समाधान' पर पहुंचेगी'।' जावेद अख्तर का दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
the level of violence is being increased in Delhi . All the Kapil Mishras are being unleashed . An atmosphere is being created to convince an average Delhiite that it is all because of the anti CAA protest and in a few days the Delhi Police will go for “ the final solution “
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को महिलाओं ने नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन प्रदर्शनकारी फिर आ गए। रविवार 23 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में सीएए का समर्थन करने वाले लोग भी वहां आ गए। सीएए का विरोध करने वालों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। कुछ उपद किस्म के कार्यकर्ता आक्रामक होने लगे। भाजपा के हारे विधानसभा प्रत्याशी कपिल मिश्रा भी घर से निकले। कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान ने आग में घी का काम किया। उन्होंने शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा की मौजूदगी में ट्रंप की यात्रा के बाद सीएए विरोधियों को देख लेने की धमकी दी। तनाव बढ़ा, लेकिन पुलिस खामोश रही। सोमवार दोपहर सीएए और एनआरसी के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई थी। घटना को देखते हुए राजधानी के 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा पर निर्देशक ने उड़ाया मजाक, कहा- 'एसएस राजामौली से निवेदन...'