सब्सक्राइब करें

बेटे सनी देओल के लिए धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखी इमोशनल पोस्ट, आपको भावुक कर देगी

एंटरटेनमेंट डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: साइस्ता सैफी Updated Sat, 19 Jan 2019 06:24 PM IST
विज्ञापन
Dharmendra written an emotional post on Instagram for sunny deol
bollywood - फोटो : self
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जितने बेहतरीन कलाकार हैं उतने ही बेहतर पिता भी हैं। सिनेमा जगत में धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ही भावुक इंसान हैं। हाल ही में इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। बता दें धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बहुत ही इमोशलन चिट्ठी शेयर की है। उन्होंने चिट्ठी के साथ अपने बड़े बेटे के लिए एक कैप्शन भी लिखा है।

 
Trending Videos
Dharmendra written an emotional post on Instagram for sunny deol
bollywood - फोटो : self
इस पोस्ट में धर्मेंद्र में करीब 41 साल पुरानी एक चिट्ठी के एन्वोलेप की एक तस्वीर शेयर की है। यह चिट्ठी 29 जुलाई 1977 को उनके बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें लन्दन से लिखी थी। धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उस समय सनी देओल लंदन में एक्टिंग का कोर्स कर रहे थे। उस वक्त उनकी उम्र करीब 21 साल रही होगी। धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है कि यह पोस्ट इसलिए शेयर की गई है ताकि वायरल हो जाए और आज की पीढ़ी यह देखकर अपने माता पिता को ज्यादा से ज्यादा प्यार और सम्मान दे पाएं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dharmendra written an emotional post on Instagram for sunny deol
dharmendra
धर्मेंद्र ने आगे लिखा है कि माता-पिता आपको जन्म देते हैं, आपकी खुशी आपके अच्छे जीवन के लिए संघर्ष करते हैं आपको उन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इस पोस्ट को पड़े और अपने माता पिता का प्यार करें। बता दें सनी और बॉबी धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चे हैं। हेमा से प्यार करने के बावजूद धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश के लिए अपने सारे फर्ज पूरे किए। उन्होंने शादी करने से पहले हेमा के सामने ये शर्त रखी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने उनकी ये शर्त मान ली।
Dharmendra written an emotional post on Instagram for sunny deol
dharmendra,sunny and booby deol
इसके बाद साल 1975 में रिलीज हुई शोले के बाद धर्मेंद्र और हेमा ने 1979 में शादी कर ली, लेकिन धर्मेंद्र के बच्चे सनी और बॉबी, हेमा को अपना ना सके। खबरों की मानें तो बॉबी ने हेमा पर गुस्से में हमला भी किया था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उन्होंने इस शादी और बॉबी के हेमा पर किए हमले के बारे में मीडिया के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया।  
विज्ञापन
Dharmendra written an emotional post on Instagram for sunny deol
Dharmendra
धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। इस समय तक धर्मेंद्र ने फिल्मों में काम करना शुरू भी नहीं किया था। उन्होंने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में एंट्री ली। 82 साल के हो चुके धर्मेंद्र हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं। धर्मेंद्र जिस समय हेमा से पहली बार मिले थे उस समय वो पहले से ही शादीशुदा थे। धर्मेंद्र के शादीशुदा होने की वजह से हेमा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने लगभग 25 फिल्मों में साथ काम किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed