रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली ब्वॉय ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। सिंबा के बाद रणवीर सिंह की ये लगातार दूसरी फिल्म है जिसने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट और कल्कि केकलां की मुख्य भूमिका है।
'गली ब्वॉय' के कलेक्शन ने 'पद्मावत' को भी छोड़ दिया पीछे, जानें दूसरे दिन कितने करोड़ जुटाए
वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई गली ब्वॉय को इसका पूरा फायदा भी मिला। खासकर मेट्रो सिटी में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के मुताबिक, ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में गली ब्वॉय ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सिंबा के बाद सबसे ज्यादा कमाई के मामले में ये दूसरे नंबर पर है।
सिंबा ने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़, गली ब्वॉय ने 19.40 करोड़, पद्मावत ने 19 करोड़, गुंडे ने 16.12 करोड़ और गोलियों की रासलीला: रामलीला ने 16 करोड़ कमाए थे। फिल्म को देश में कुल 3,350 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेशों में यह 751 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।
#GullyBoy is Ranveer Singh’s second biggest opener... Lower than #Simmba... Higher than #Padmaavat... Opening Day:
1. #Simmba ₹ 20.72 cr
2. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu; revised]
3. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu]
4. #Gunday ₹ 16.12 cr
5. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr
India biz.
बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को गली ब्वॉय ने कुल 12.50 से 13 करोड़ तक कमाई करने में कामयाब रही। माना जा रहा वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल आ सकता है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
गली ब्वॉय की कहानी मुंबई की मलिन बस्तियों में रहने वाले एक साधारण मुस्लिम परिवार के लड़के की कहानी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिसका सपना एक रैपर बनने का है। देश में रिलीज से पहले गली ब्वॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया, जहां उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।