{"_id":"671dafbc38c393d6e70f93da","slug":"hrithik-roshan-girlfriend-saba-azad-has-perfect-nick-name-for-sussanne-khan-unseen-pics-together-2024-10-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hrithik Roshan-Saba Azad: ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड सबा ने रखा पूर्व पत्नी सुजैन का नया नाम, अनदेखी तस्वीरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hrithik Roshan-Saba Azad: ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड सबा ने रखा पूर्व पत्नी सुजैन का नया नाम, अनदेखी तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 27 Oct 2024 08:57 AM IST
सार
Hrithik Roshan-Saba Azad: ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में ऋतिक रोशन और अर्सलान गोनी भी नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
ऋतिक रोशन-सुजैन खान-सबा आजाद-अर्सलान गोनी
- फोटो : इंस्टाग्राम@sabazad
दरअसल, संजय खान और जरीन कटराक की बेटी सुजैन खान का 26 अक्टूबर, 2024 को जन्मदिन था। सुजैन ने अपने 49वें जन्मदिन को अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी और करीबी दोस्तों के साथ मनाया। इस पार्टी में सुजैन के पूर्व पति और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी उनकी पार्टी में शामिल हुए। सबा ने एक अनदेखी तस्वीर साझ की, जिसमें वे साथ में पोज देते बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान सबा ने बर्थडे गर्ल सुजैन के लिए एकदम सही निकनेम रखा है।
Trending Videos
सुजैन खान-अर्सलान गोनी
- फोटो : इंस्टाग्राम@suzkr
कुछ घंटे पहले सबा आजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर सुजैन खान के साथ जन्मदिन के जश्न की कई शानदार तस्वीरें साझ कीं। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में आप सबा को सुजैन, ऋतिक रोशन और अर्सलान गोनी के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं। तस्वीर में वे सभी कैमरे के लिए खुशी से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन सभी का ध्यान उनके कैप्शन ने खिंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋतिक रोशन-सुजैन खान-सबा आजाद-अर्सलान गोनी
- फोटो : इंस्टाग्राम@suzkr, sabazad
इस दौरान बर्थडे गर्ल सुजैन ने गोल्डन एक्सेसरीज और ब्लैक बूट्स के साथ ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी थी और अर्सलान ने ब्लैक टी, डेनिम और जैकेट पहनी थी। सबा ने ग्रे ड्रेस पहनी थी। ऋतिक ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और उसी शेड के प्लेन ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे।
ऋतिक रोशन-सबा आजाद
- फोटो : इंस्टाग्राम@sabazad
सबा ने सुजैन, अली और ऋतिक के साथ अपनी बेहद ही खास तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा की और लिखा, "जन्मदिन मुबारक सूजालू (इसके बाद लाल दिल वाली इमोजी) हमेशा मुस्कुराते रहो।" इस पार्टी में सुजैन के भाई, अभिनेता जायद खान, फरदीन खान, चंकी पांडे, भावना पांडे, महीप कपूर, आदित्य सील और अनुष्का रंजन जैसी हस्तियां भी उनके जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं।
विज्ञापन
ऋतिक रोशन-सबा आजाद
- फोटो : इंस्टाग्राम@sabazad
सबा की बात करें तो, अभिनेत्री का ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन के साथ एक करीबी रिश्ता है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन 2019 की फिल्म वॉर के सीक्वल वॉर 2 के लिए तैयार हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज प्रोडक्शंस के बैनर तले बनेगी।
Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari: पलक-इब्राहिम का फिर हुआ वीडियो वायरल, दिवाली पार्टी में कथित गर्लफ्रेंड को...
Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari: पलक-इब्राहिम का फिर हुआ वीडियो वायरल, दिवाली पार्टी में कथित गर्लफ्रेंड को...