कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को तो आप बखूबी पहचानते होंगे। हर भारतीय घर में उन्होंने अपनी अच्छी-खासी पहचान बना रखी है। लेकिन, क्या आपको उनका असली नाम मालूम है? अब शायद आप भी सोच में पड़ गए होंगे! यह किरदार है ही इतना शानदार कि इसे निभाने वाले को भी लोग अब जेठालाल नाम से ही जानते हैं। मगर, जेठालाल का असली नाम है दिलीप जोशी। आज उनका जन्मदिन है। उनकी दमदार एक्टिंग के बारे में तो अब क्या ही बात करें। वर्षों से आप खुद देख रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्सों से रूबरू कराते हैं...
Dilip Joshi Birthday: जेठालाल बनने के बाद बदल गई दिलीप जोशी की किस्मत, कभी पचास रुपये फीस लेकर करते थे काम
बेरोजगारी से तंग आकर छोड़ने वाले थे एक्टिंग
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो वर्ष 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है। जेठालाल बने दिलीप जोशी की एक्टिंग और एटीट्यूड के सब कायल हैं। मगर दिलचस्प बात यह है कि इस शो को करने से तुरंत पहले दिलीप जोशी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा करने की तैयारी कर ली थी। इस शो से पहले भी दिलीप जोशी एक्टिंग करते थे, मगर उन्होंने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल ही किए थे। 'तारक मेहता' शो ऑफर होने से पहले दिलीप एक अन्य सीरियल में काम कर रहे थे, लेकिन वह सीरियल ऑफ एयर हो गया। ऐसे में दिलीप पूरे एक साल तक बेरोजगार रहे। यही वजह थी कि उन्होंने ग्लैमर वर्ड से दूर होने का मन बना लिया था। तभी अचानक 2008 में दिलीप जोशी को यह शो ऑफर हुआ और उनकी किस्मत बदल गई।
सबने ठुकराया दिया, तब जाकर मिला यह शो
आपको जानकर हैरानी होगी कि तारक मेहता शो के लिए दिलीप मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। दिलीप जोशी से पहले कई अभिनेताओं को जेठालाल का रोल ऑफर किया था, लेकिन इन सभी ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। राजपाल यादव, कीकू शारदा, अली असगर, अहसान कुरैशी, योगेश त्रिपाठी आदि एक्टर्स के मना करने पर यह दिलीप जोशी के पास आया। इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।
बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में करते थे काम
दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल स्टेज में बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में की थी। अपने प्रत्येक रोल के लिए उन्हें सिर्फ 50 रुपये फीस मिलती थी। मगर, उन्हें थिएटर का इतना शौक था कि वह इस रकम में भी खुशी-खुशी काम करते थे। उनकी मेहनत और किस्मत रंग लाई और आज वह इस मुकाम पर हैं कि प्रति एपिसोड करीब 1.5 लाख रुपए तक फीस लेते हैं। आपको बता दें कि दिलीप जोशी करीब 25 सालों तक गुजराती थिएटर का हिस्सा रहे। उनका आखिरी नाटक 'दया भाई दो धया' था, जो 2007 में खत्म हुआ। इसी के बाद वह एक साल बेरोजगार रहे और 2008 में जेठालाल का ऑफर मिला।
आलीशान जिंदगी जीते हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भले ही अभिनेता दिलीप जोशी काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आते हैं। मगर हकीत में वह आलीशान जिंदगी जीते हैं। आज की तारीख में वह करीब 40 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। गोरेगांव ईस्ट में इनका आलीशान घर है। साथ ही इनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। इनकी गांड़ियों में ऑडी क्यू7, टोयोटा इनोवा शामिल हैं।