{"_id":"5d5f92a78ebc3e6c71008900","slug":"janmashtami-special-nandamuri-taraka-rama-rao-play-krishna-role-for-17-times-in-films","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"17 बार 'कृष्ण' बन इस एक्टर ने बनाया था रिकॉर्ड, लोग सच में भगवान मान करने लगे थे पूजा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
17 बार 'कृष्ण' बन इस एक्टर ने बनाया था रिकॉर्ड, लोग सच में भगवान मान करने लगे थे पूजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना शर्मा
Updated Fri, 23 Aug 2019 01:15 PM IST
विज्ञापन
ntr
- फोटो : social media
'जन्माष्टमी' के इस पावन पर्व में हर कोई कृष्ण की भक्ति में रंगा दिख रहा है। बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने अपने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म इंटस्ट्री में ऐसे कई एक्टर रहे जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कृष्ण की छवि को बखूबी उकेरा । कुछ तो इतने पॉपुलर हुए कि दर्शक असल में उन्हें कृष्ण समझकर पूजने लगे। आज जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको ऐसे एक्टर के बारे में बताते हैं जिन्होंने 17 बार कृष्ण का किरदार निभाया।
Trending Videos
एनटीआर
इस पॉपुलर एक्टर का नाम नंदमुरि तारक रामा राव है। तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर एनटी रामा राव को एनटीआर के नाम से भी जाना जाता है। एक्टर के अलावा एनटीआर डायरेक्टर और पॉलिटीशियन भी थे। पॉलिटिक्स में आने से पहले एनटीआर मशहूर अभिनेता रहे। उनका निधन 73 साल की उम्र में हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ntr
- फोटो : social media
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1950 से की थी। उस दौरान ज्यादातर फिल्में हिंदू देवी-देवताओं पर बनती थीं। एनटीआर इन फिल्मों में कृष्ण या राम का किरदार निभाते थे। दर्शक उन्हें कृष्ण के रोल में इतना पसंद करने लगे कि उन्होंने लगातार 17 फिल्मों में कृष्ण का किरदार निभा डाला।
10 साल में कितनी बदल गईं कृष्ण का रोल निभाने वाली ये छोटी सी बच्ची, पहचानना भी मुश्किल
10 साल में कितनी बदल गईं कृष्ण का रोल निभाने वाली ये छोटी सी बच्ची, पहचानना भी मुश्किल
ntr
- फोटो : social media
इन फिल्मों में ‘श्री कृष्णार्जुन युधम’, ‘कर्णं’ और ‘दानवीर सूर कर्ण’ काफी पॉपुलर हैं। एनटीआर ने करीब 250 तेलुगु फिल्मों में काम किया। एनटीआर तेलुगु फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा फेमस एक्टर रहे हैं। तेलुगु के अलावा एनटीआर ने तमिल और हिंदी फिल्में भी कीं। फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला ।
विज्ञापन
janmashtami
- फोटो : social media
बाद में एनटीआर ने पौराणिक फिल्में छोड़ ऐसे रोल करना शुरू कर दिया जो व्यवस्था के खिलाफ लड़ता था। एनटीआर ने 1982 में तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना की और पॉलिटिक्स में एंट्री ली। फेमस एक्टर होने के चलते एनटीआर और उनकी पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली। इसी के साथ वो आंध्र प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री बने।