बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका' पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई। कुछ क्रिटिक ने इस बेहतरीन फिल्म बताया तो कुछ के हिसाब फिल्म कुछ खास नहीं है। इस बीच कमाल आर खान ने भी फिल्म का रिव्यू किया और इस दौरान वो ऐसा ब्लंडर कर गए कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई।
'मणिकर्णिका' के रिव्यू में गलती से ये क्या बोल गए केआरके, माफी मांगने पर मिला छुटकारा
केआरके हमेशा किसी न किसी वजह सुर्खियों में रहते हैं। अपने विवादित बयानों के चलते वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। उनका एक YouTube चैनल भी है जिस पर वह फिल्मों का रिव्यू करते हैं। बीते दिनों कमाल खान ने कंगाना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रिव्यू किया और इस दौरान वह बहुत बड़ी गलती कर गए।
केआरके ने मणिकर्णिका को अच्छी फिल्म बताया। फिल्म की तारीफ करते उन्होंने गलत फेक्ट बता दिया। रिव्यू करते समय उन्होंने कहा, 'फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित है। मैंने स्कूल में रानी के बारे में पढ़ा जरूर था, पर ये फिल्म देखने के बाद मुझे पूरी तरह पता चला कि वास्तव में क्या हुआ था। रानी लक्ष्मीबाई 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं। जब अंग्रेजों ने तकरीबन सारे भारत पर कब्जा कर लिया था और भगत सिंह ने मेरठ में आजादी का बिगुल बजा दिया था।'
देखें वीडियो...
बता दें कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। 1858 में अंग्रेजों से लड़ते हुए वह वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। मेरठ में 1857 की क्रांति के शुरुआत करने वाले मंगल पांडे थे और उन्होंने ही अंग्रेजों से विद्रोह कर दिया था जबकि भगत सिंह का जन्म 1907 में हुआ था। ऐसे में केआरके ने लोगों को गलत फेक्ट बता दिया।
केआरके ने खुद इस गलती की ट्वीट कर माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, 'मैंने मेरे रिव्यू में भगतसिंह का नाम लिया, जबकि वो मंगल पांडे थे। मुझे इसके लिए खेद है। हालांकि ये अकाउंट वैरीफाई नहीं है।
I am really sorry! I said Bhagat Singh in my review of film #Manikarnika While he was Mangal Pandey. So sorry!
देखें ट्वीट...