बॉलीवुड में 'सोनू की टीटू की स्वीटी' से अपनी एक अलग पहचान बनाने अभिनेता कार्तिक आर्यन आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह आजकल अपनी फिल्मों की शूटिंग करने में काफी व्यस्त हैं। इसके बावजूद कार्तिक फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करने का समय निकाल ही लेते हैं। कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपनी एक शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है,जिसपर आयुष्मान खुराना ने भी एक मजेदार कमेंट किया है।
{"_id":"61ed360e94dfe053c83efb92","slug":"kartik-aaryan-shares-a-shirtless-photo-of-himself-actor-ayushmann-khurrana-reaction-goes-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल, आयुष्मान खुराना ने कमेंट कर कही ये मजेदार बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल, आयुष्मान खुराना ने कमेंट कर कही ये मजेदार बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Sun, 23 Jan 2022 05:29 PM IST
विज्ञापन
कार्तिक आर्यन
- फोटो : social media
Trending Videos
कार्तिक आर्यन
- फोटो : सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने शेयर की फोटो-
करोड़ो दिलों पर राज करने वाले कार्तिक का सोशल माडिया पर बोलबाला है। इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपनी एक शर्टलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने फैंस से एक सवाल पूछा। कार्तिक ने लिखा,"अगर मैं एक समूदी होता तो कौन से फ्लेवर का होता।"
करोड़ो दिलों पर राज करने वाले कार्तिक का सोशल माडिया पर बोलबाला है। इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपनी एक शर्टलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने फैंस से एक सवाल पूछा। कार्तिक ने लिखा,"अगर मैं एक समूदी होता तो कौन से फ्लेवर का होता।"
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्तिक आर्यन
- फोटो : Amar Ujala, Mumbai
फोटो में क्लीन शेवड दिखे कार्तिक
इस फोटो में आर्यन कैमरे की तरफ नहीं देख रहे हैं, वह आउट ऑफ द फ्रेम देख रहे हैं। फोटो में उनके बाल बिखरे हुए लग रहे हैं और उन्होंने क्लीन शेव कर रखी है।
इस फोटो में आर्यन कैमरे की तरफ नहीं देख रहे हैं, वह आउट ऑफ द फ्रेम देख रहे हैं। फोटो में उनके बाल बिखरे हुए लग रहे हैं और उन्होंने क्लीन शेव कर रखी है।
कार्तिक आर्यन की फोटो पर आयुष्मान खुराना ने किया कमेंट
- फोटो : social media
आयुष्मान खुराना ने किया ऐसा कमेंट
कार्तिक के फोटो पोस्ट करते ही इसपर ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। फैंस ने इसके जवाब में लिखा,"केला, स्ट्रॉबेरी के साथ बादाम का दूध और आम शहद।"वहीं दूसरे ने लिखा,"स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी के साथ चॉकलेट टॉइप।" एक ने इतना तक लिख दिया कि अगर आप स्मूदी हो तो बिना किसी स्वाद के भी चल जाएगा। इन सब कमेंट्स से हटकर आयुषमान खुराना ने लिखा,"सीताफल।"
कार्तिक के फोटो पोस्ट करते ही इसपर ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। फैंस ने इसके जवाब में लिखा,"केला, स्ट्रॉबेरी के साथ बादाम का दूध और आम शहद।"वहीं दूसरे ने लिखा,"स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी के साथ चॉकलेट टॉइप।" एक ने इतना तक लिख दिया कि अगर आप स्मूदी हो तो बिना किसी स्वाद के भी चल जाएगा। इन सब कमेंट्स से हटकर आयुषमान खुराना ने लिखा,"सीताफल।"
विज्ञापन
धमाका में कार्तिक आर्यन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कार्तिक की आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'धमाका' में नजर आए थे। वह आने वालो दिनों में रोहित शेट्टी की फिल्म 'शहजादा' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म इस साल चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक के पास 'भूल भूलैया 2' और 'कैप्टन इंडिया' है।
कार्तिक आर्यन आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'धमाका' में नजर आए थे। वह आने वालो दिनों में रोहित शेट्टी की फिल्म 'शहजादा' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म इस साल चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक के पास 'भूल भूलैया 2' और 'कैप्टन इंडिया' है।