कटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह एक से एक बेहतरीन फिल्में दे चुकी हैं। अभिनेत्री आखिरी बार फोन भूत में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं। अभिनेत्री ने साल 2021 में विकी कौशल के साथ शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। शादी के बाद से कई बार उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर ईद पार्टी में नजर आई थीं। इस दौरान एकबार फिर उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं।
Katrina Kaif: प्रेग्नेंट हैं विक्की की दुल्हनिया कटरीना? ईद पार्टी से एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
अर्पिता और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में कटरीना कैफ सफेद रंग के ढीले-ढाले सूट में नजर आईं। इस लुक में वह बहुत प्यारी दिखीं। उन्होंने पपाराजी के सामने जमकर पोज दिए। पार्टी के दौरान कटरीना पूरे समय अपने दुपट्टे को संभाल रही थीं और उनका हाथ भी ज्यादातर पेट पर था। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप कवर करने की कोशिश कर रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
इसे भी पढ़ें- Salman-Sangeeta: ईद पार्टी में संगीता बिजलानी संग हंसी-ठिठोली करते नजर आए सलमान, लोग बोले- भाई-भाभी मिल गए
इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान एक फैन ने लिखा, 'क्या कटरीना प्रेग्नेंट है क्योंकि मैं उन्हें पिछले कुछ दिनों से जिम में नहीं देख रहा हूं। ऐसा भी लग रहा है कि उन्होंने कुछ वजन बढ़ा लिया है और वह फिलहाल में किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर रही है।' एक अन्य शख्स ने लिखा है, 'यह प्रेग्नेंट लग रही है।'
वहीं कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का अनारकली सूट पहना था और लाइट मेकअप किया था। साथ ही अभिनेत्री ने चांदबालियां पहनी हुई थीं। अभिनेत्री अक्सर विकी कौशल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना बहुत जल्द सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। वह टाइगर की फ्रेंचाइजी में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उनके टाइगर वर्सेज पठान में भी मुख्य किरदार निभाने के चर्चें हैं।