सब्सक्राइब करें

आश्चर्य: दिलीप कुमार को अब तक भारत रत्न से सम्मानित क्यों नहीं किया गया? फिल्मी सितारों का सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Tue, 13 Jul 2021 02:16 PM IST
विज्ञापन
Late Dilip Kumar Should Be Honoured With The Bharat Ratna
दिलीप कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 7 जुलाई की सुबह निधन हो गया था। दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ देश की नामचीन हस्तियों ने भी दुख जाहिर किया था। प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे जैसे तमाम राजनेताओं ने सायरा बानो को ढांढस बंधाया और दिलीप साहब के गुजर जाने पर शोक प्रकट किया था। 



दिलीप कुमार ने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी हिंदी सिनेमा के नाम कर दी थी। पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ (1944) से लेकर ‘किला’ (1998) तक वह करोड़ों दिलों पर राज करते रहे। उनकी मेथड एक्टिंग को हिंदी सिनेमा में पीढ़ी दर पीढ़ी तमाम अभिनेताओं ने आगे बढ़ाया। लेकिन, फिर कोई दूसरा दिलीप कुमार न हुआ, न ही आगे होगा। 98 की उम्र में भी दिलीप साहब इंडस्ट्री के लिए एक ऐसे अभिभावक की तरह थे, जिनका साथ होना ही संबल देता था। वहीं दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) समेत कई सितारों ने आश्चर्य जताया है कि जिस दिलीप कुमार को सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले, नेशनल अवॉर्ड मिले, उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित क्यों नहीं किया गया। 

Trending Videos
Late Dilip Kumar Should Be Honoured With The Bharat Ratna
शत्रुघ्न सिन्हा - फोटो : PTI

एक बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, 'मैं दिलीप साहब की किसी दूसरे से तुलना नहीं करना चाहता, लेकिन ऐसे कई दूसरे हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। दिलीप कुमार को सरकार ने 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। 1994 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया, जबकि 2015 में दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Late Dilip Kumar Should Be Honoured With The Bharat Ratna
शत्रुघ्न सिन्हा - फोटो : PTI

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि 'दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के आखिरी मुगल थे। हमने 1988 में राज कपूर और 2011 में देव आनंद को खो दिया था। इनके जाने का घाव अभी हरा ही था कि दिलीप साहब भी चल बसे। लोग तो बहुत आते-जाते रहेंगे लेकिन दूसरा दिलीप कुमार अब कोई नहीं होगा।'

Late Dilip Kumar Should Be Honoured With The Bharat Ratna
धर्मेंद्र, दिलीप कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

वहीं दिलीप साहब के एक और महान प्रशंसक धर्मेंद्र का कहना है कि 'वो तो स्वयं ही भारत के भारत रत्न हैं, जो कि देश के लिए गौरव की बात है। देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को सर्वोच्च नागरिक सम्मान अवश्य ही दिया जाना चाहिए।”

विज्ञापन
Late Dilip Kumar Should Be Honoured With The Bharat Ratna
शारिब हाशमी - फोटो : सोशल मीडिया

इसके साथ ही फैमिली मैन एक्टर शारिब हाशमी का कहना है कि 'दिलीप साहब ने एक नई तरह की अभिनय शैली लाई, जो हिंदी सिनेमा के लिए अज्ञात थी। उन्होंने अभिनय की अपनी त्रुटिहीन और अद्वितीय शैली के माध्यम से पीढ़ियों को प्रेरित किया है और अब भी यह जारी है। वह सही मायनों में भारत रत्न के हकदार हैं।"

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed