बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर उन्होंने खुद को एक लग्जीरियस वैनिटी वैन गिफ्ट की है। इसका इंटीरियर इतना शानदार है कि कोई भी देखकर कहने लगेगा कि काश इसमें रहने को मिल जाए। इस वैनिटी वैन में सभी पांच सितारा होटलों वाली सुविधाएं हैं। घर से दूर रहकर घंटों शूटिंग के बीच में आराम करने के लिए ये एक बहुत ही सुविधाजनक वैन है। सिर्फ शिल्पा ही नहीं बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिनके पास शानदार वैनिटी वैन हैं। आज हम आपको उनकी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
Luxury Vanity Van: चलता फिरता महल हैं इन एक्टर्स की लग्जीरियस वैनिटी वैन, अंदर का नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी हिट फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। अभिनेता को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। शाहरुख के पास वोल्वो की लग्जरी वैनिटी वैन है। इसकी कीमत चार से पांच करोड़ रुपये है। शाहरुख खान की वैनिटी का फ्लोर पूरी तरह ग्लास से बना हुआ है, जबकि इसकी छत और पैनेल का हिस्सा लकड़ी से बना है। वैनिटी की खासियत यह है कि इसमें एक्सटेंशन भी है। इसका एक हिस्सा खोलकर बढ़ाया जा सकता है जिससे एक बड़ा कमरा जैसा तैयार हो जाता है।
अजय देवगन
अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अजय देवगन की वैनिटी वैन सबसे अलग दिखाई देती है। इसका इंटीरियर काफी शानदार है। इसमें टीवी स्क्रीन, ऑफिस स्पेस, बेड, किचन, वॉशरूम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
सोनम कपूर
फैशन आइकन सोनम कपूर की वैनिटी वैन भी किसी से कम नहीं है। इसका इंटीरियर देखकर कोई भी बोल उठेगा कि काश इसमें रहने का मौका मिल जाए। इसमें एक बेडरुम, एक मेकअप रुम और बैठने की भरपूर जगह है।
आलिया भट्ट
अपनी मेहनत से सिनेमा में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। उनकी वैनिटी वैन की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उन्होंने इसे अपने हिसाब से डिजाइन कराया है। इसमें रंग बिरंगे कुशन, साइड लैंप, टेबल और चेयर सभी चीजें काफी शानदार हैं।