मनोज बाजपेयी, कहते हैं कि बस नाम ही काफी है। न कोई विशेषण और न कोई अलग से परिचय। फिल्म ‘सत्या’ का भीकू म्हात्रे आज भी बाहें पसाकर कर आवाज लगाता रहता है, ‘मुंबई का किंग कौन?’ तो पलटकर लाखों आवाजें एक साथ आती हैं, भीकू म्हात्रे। मनोज बाजपेयी को पद्मश्री मिल चुका है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी उनकी बैठक में सजे हैं। लेकिन, मुंबई आने के बाद जिस वनराई कॉलोनी के टी स्टाल पर मनोज सुबह शाम चाय पिया करते थे, वहां के लोग उन्हें अब बहुत मिस करते हैं।
Manoj Bajpayee: वनराई कॉलोनी ने मनोज को भेजा ‘हैप्पी बर्थडे’ का संदेश, चायवाले ने सुनाई संघर्ष की भावुक कहानी
वनराई कॉलोनी के बारे में विस्तार से जानने से पहले आपको मिलाते हैं यहां के होटल मिहिर के मालिक मिहिर घोराई से। मिहिर बताते हैं, 'मुझे याद है आज के 30 साल पहले यहां पर चाय की छोटी सी टपरी लगती थी और उस समय सुबह शाम मनोज जी चाय पीने यहीं आते थे और अखबार पढ़ते हुए बैठे रहते थे। कई बार उनके साथ राजपाल यादव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अशुतोष राणा भी होते थे। वह बहुत शांत रहते थे और अपने काम से काम रखते थे। जब वह बड़े स्टार बन गए तब भी एक बार वह यहां आए थे और हमसे बहुत ही प्यार से मिले थे।’
गोरेगांव की वनराई कॉलोनी में मनोज बाजपेयी बिल्डिंग नंबर नौ में रहते थे। ये वनराई कॉलोनी हिंदी सिनेमा के तमाम बड़े सितारों के संघर्ष का पहला ठीहा रही है। इसकी पहचान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजपाल यादव जैसे कलाकारों से भी जोड़ कर देखी जाती है। गोरेगांव रेलवे स्टेशन से पूर्व की तरफ लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है ये वनराई कॉलोनी। कुछ समय पहले ही यहां पर गोरेगांव ईस्ट नाम से नया मेट्रो स्टेशन शुरू हुआ है।
कॉलोनी में घूमते समय पता चला कि अधिकतर लोगों को अब पता नहीं है कि कभी इसी वनराई कॉलोनी में मनोज बाजपेयी भी रहते थे। कुछ बुजुर्ग महिलाएं कॉलोनी के मंदिर के पास मिलीं जिन्होंने बताया कि हां, मनोज बाजपेयी यहां रहते थे, लेकिन कभी ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे। हमेशा अपने काम से काम रखते थे।
KKBKKJ Day 3 Collection: ‘दबंग 3’ तक पहुंचते नहीं दिख रहे भाईजान, वीकएंड टॉप 10 में सलमान की ये फिल्में शामिल
लौट के हम फिर मिहिर होटल पहुंचे और मिहिर घोराई से जानना चाहा कि क्या वह मनोज बाजपेयी को ‘अमर उजाला’ की मार्फत कोई संदेश पहुंचाना चाहेंगे। डबडबाई आंखों से मिहिर बोले, 'मनोज भैया, आप बहुत छोटे से इतने बड़े बने हैं। आपको टीवी पर देखकर हम सबको बहुत खुशी होती है। आपका काम बहुत अच्छा है। लगातार ऐसे ही अच्छा काम करते रहिए। मेरी तरफ से और वनराई कॉलोनी के सब लोगों की तरफ से आपको जन्मदिन की खूब खूब बधाई।'
KKBKKJ ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड किया इतने करोड़ का कलेक्शन